scorecardresearch
 

Jio या Airtel नहीं, BSNL फ्री दे रहा 90 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, खत्म होने वाला है स्पेशल ऑफर

BSNL Recharge Plans: BSNL अपने कुछ प्लान्स पर Special Offer दे रहा है. इस ऑफर के साथ आने वाले प्लान्स में यूजर्स को फ्री वैलिडिटी मिलती है. हालांकि, यह ऑफर जल्द ही खत्म होने वाला है. आइए जानते हैं क्या है BSNL का स्पेशल ऑफर और किन प्लान्स पर मिल रहा है.

Advertisement
X
BSNL Recharge Plans
BSNL Recharge Plans
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BSNL दे रहा है स्पेशल ऑफर
  • मिलेगी 90 दिनों तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी
  • डेटा, फ्री कॉल्स के साथ मिलता है SMS बेनिफिट

BSNL अपने कंज्यूमर्स को कई आकर्षक प्लान्स ऑफर करता है. कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई अच्छे प्लान हैं. BSNL कई स्पेशल ऑफर भी देता है, जिसमें से एक 31 मार्च 2022 को खत्म होने वाला है. यह ऑफर दो Prepaid Recharge Plans पर मिल रहा है. 

Advertisement

हालांकि, यह दोनों ही प्लान थोड़े महंगे हैं. इसमें आपको एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है. हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह 2,999 रुपये और 2,399 रुपये के हैं. इन प्लान्स में BSNL एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है, जिसके लिए आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना है. आइए जानते हैं इन दोनों ही प्लान्स की खास बातें. 

BSNL Rs 2999 Prepaid Plan 

बीएसएनएल का यह प्लान 2999 रुपये में आता है. इसमें यूजर्स को 90 दिनों की एडिशनल वैलिडिटी मिलती है. यानी यूजर्स को 3 महीने की ज्यादा वैलिडिटी मिलती है. यूजर्स इस प्लान में फ्री सर्विस का फायदा 31 मार्च 2022 तक उठा सकते हैं. 

वैसे तो इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों कि वैलिडिटी मिलती है, लेकिन एक्स्ट्रा बेनिफिट के साथ इसकी वैलिडिटी 455 दिनों की हो जाती है. साथ ही यूजर्स को इस प्लान में डेली 3GB डेटा मिलता है. इतना ही नहीं यूजर्स अनलिमिटेड फ्री कॉल्स का लाभ उठा सकते हैं और उन्हें 100 SMS प्रतिदिन भी मिलेंगे. 

Advertisement

BSNL Rs 2399 Prepaid Plan 

इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये है और इसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. हालांकि, स्पेशल ऑफर के चलते यूजर्स को इस प्लान में 60 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है. यह ऑफर 31 मार्च 2022 तक के लिए है. यानी प्लान में यूजर्स को कुल 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही यूजर्स को हर दिन 2GB डेट और 100SMS के साथ अनलिमिटेड कॉल्स भी मिलती हैं. 

दोनों ही प्लान्स बेहतरीन ऑप्शन हैं. खासकर जब आप प्राइवेट सर्विस प्रोवाइड्स Jio, Vi और Vodafone का पोर्टफोलियो देखते हैं. हालांकि, BSNL और दूसरे सर्विस प्रोवाइड्स में एक बड़ा अंतर है और वह 4G डेटा का है. लेकिन कम कीमत में लंबी वैलिडिटी के लिए BSNL के ये प्लान्स अच्छा ऑप्शन हैं.

ये भी पढ़ें-

Advertisement
Advertisement