आज Budget 2022 पेश किया गया है. इस बार के बजट में डिजिटल करेंसी पेश करने की भी बात कही गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा RBI ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित डिजिटल मनी को पेश करेगा. इसे आप भारत सरकार की Cryptocurrency कह सकते हैं.
निर्मला सीतारमण ने बताया कि सेंट्रल बैंक की डिजिटल करेंसी (Digital Currency) आने से डिजिटल इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि इससे करेंसी मैनेजमेंट सिस्टम काफी सस्ता हो जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि ब्लॉकचेन (Blockchain) और दूसरी टेक्नोलॉजी का यूज करके रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया डिजिटल करेंसी को जारी करेगा. Bitcoin पर अभी बैन लगाने की कोई बात नहीं कही गई है. लेकिन, इस पर अब टैक्स देना होगा.
Bitcoin और दूसरे क्रिप्टो निवेशकों को बड़ा झटका लगा है. बजट में बताया गया है वर्चुअल डिजिटल एसेट पर 30 परसेंट का टैक्स लगेगा. इसके अलावा वर्चुअली डिजिटली एसेट्स को ट्रांसफर करने पर 1% TDS भी लगेगा.
क्रिप्टोकरेंसी में अगर आपको कोई गिफ्ट देता है तो ऐसी स्थिति में जो शख्स गिफ्ट रिसीव करेगा उसे टैक्स देना होगा. NFT पर भी ये टैक्स लागू हो सकता है. हालांकि बजट भाषण में NFT का जिक्र सीधे तौर पर नहीं किया गया है. चूंकि NFT ब्लॉकचेन पर बेस्ड है और यहां किए गए ट्रांजैक्शन क्रिप्टोकरेंसी में ही किए जाते हैं, इसलिए यहां भी वही 30% टैक्स लगाया जा सकता है.
आपको बता दें कि डिजिटल करेंसी एक आभासी मुद्रा है. यानी आप असली पैसे की तरह इसे छू या देख नहीं सकते हैं. इसका पूरा बिजनेस ऑनलाइन सिस्टम पर आधारित होता है. इसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin भी बेस्ड है. ये अभी सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है.
अब भारत में RBI ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित डिजिटल करेंसी को जारी करेगा. इसे कंप्यूटर अल्गोरिदम की मदद से तैयार किया जाता है. क्रिप्टो में किसी भी लेनदेन का हिसाब ब्लॉकचेन में उपलब्ध होता है. इस वजह से इसे ट्रैक किया जा सकता है.
इसको लेकर क्रिप्टो-एक्सचेंज प्लेटफॉर्म CoinDCX ने कहा है ये बजट फॉरवर्ड-लुकिंग और इंस्पिरेशनल है. इसने उन सभी प्वाइंट्स को टच किया है जो मॉडर्न, पावरफुल, डिजिटल और सस्टेंड ग्रोथ के लिए जरूरी है. हम बजट का स्वागत करते हैं और वित्त मंत्री को फ्यूचरस्टटिक बजट पेश करने के लिए बधाई देते हैं.
क्रिप्टो या वर्चुअल डिजिटल एसेट्स पर टैक्सेशन सही दिशा में लिया गया एक कदम है. इससे इंडस्ट्री को काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा. भारत का डिजिटल इनोवेशन पर फोकस और ब्लॉकचेन टेक्नलॉजी का प्रोमोशन एक स्वागत योग्य कदम है. ब्लॉकचेन पर बेस्ड CBDC ग्लोबल इकॉनोमी में एक पावरफुल पॉजिशन पर जाने में हेल्प करेगा. इस विजनरी कदम का हम स्वागत करते हैं.
BioCatch के कंट्री हेड Vikram Gidwani ने Digital Rupee पर कहा कि ये काफी बढ़िया कॉन्सेप्ट है. हम सराकर के इस कदम का स्वागत करते हैं और RBI की गाइडलाइंस का इंतजार कर रहे हैं. डिजिटल मनी को सेफ साइबर थ्रेट से सेफ रखने के लिए और भारत को साइबर क्राइम से मुकाबला करने के लिए फुल-प्रूफ डिफेंस सिस्टम की जरूरत होगी. इसके लिए बायोमैट्रिक, mule डिटेक्शन जैसे टेक्नोलॉजी की मदद से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा सकता है.