scorecardresearch
 

Budget 2022: Drone Shakti को लेकर बड़ा ऐलान, स्टार्टअप को बढ़ावा देगी सरकार

Budget 2022: वित्त मंत्री ने आम बजट 2022 पेश कर दिया है. इस बजट में उन्होंने Drone Shakti का जिक्र किया है. बजट 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ड्रोन्स को बढ़ावा देने की बात कही है.

Advertisement
X
Drone Shakti
Drone Shakti
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रोन शक्ति के लिए स्टार्टअप को किया जाएगा प्रमोट
  • खेती में होगा ड्रोन का इस्तेमाल
  • सभी राज्यों के कुछ ITIs में शुरू होगा कोर्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी 2022 को आम बजट 2022 (Budget 2022) पेश किया है. इस बजट में उन्होंने ड्रोन्स के इस्तेमाल को लेकर महत्वपूर्ण ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि विभिन्न ऐप्लिकेशन्स के जरिए ड्रोन शक्ति के लिए स्टार्टअप को प्रमोट किया जाएगा. इसके जरिए ड्रोन को एक सर्विस के तौर पर इस्तेमाल करने पर काम किया जाएगा. 

Advertisement

कृषि में होगा ड्रोन का इस्तेमाल

उन्होंने बताया कि सभी राज्यों के चुने हुए ITIs में जरूरी स्किल कोर्स शुरू किए जाएंगे. इस बजट में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही गई है. वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल पर फोकस करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा. 

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा.' इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने बताया कि को-इन्वेस्टमेंट मॉडल के तहत फंड इकट्ठा किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल कृषि और ग्रामीण इंटरप्राइसेस  में किया जाएगा.

5G को लेकर भी किया ऐलान 

बता दें कि ड्रोन का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में डिफेंस में बढ़ा है लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल फिलहाल बहुत कम किया जा रहा है. वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल की बात कही है. इससे कृषि सेक्टर को मजबूती मिलेगी. बता दें कि वित्त मंत्री ने ड्रोन के अलावा, 5G पर भी बड़ा ऐलान किया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि 5G स्पेक्ट्रम की निलामी इस साल हो सकती है. इसके साथ ही अगले साल तक 5G सेवाएं शुरू हो सकती हैं. बजट 2022 में वित्त मंत्री ने Blockchain को भी लेकर बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय बैंक RBI अपनी डिजिटल करेंसी लाएगी, जो ब्लॉकचेन पर आधारित होगी. हालांकि, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार ने टैक्स का ऐलान किया है.

Advertisement
Advertisement