वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी 2022 को आम बजट 2022 (Budget 2022) पेश किया है. इस बजट में उन्होंने ड्रोन्स के इस्तेमाल को लेकर महत्वपूर्ण ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि विभिन्न ऐप्लिकेशन्स के जरिए ड्रोन शक्ति के लिए स्टार्टअप को प्रमोट किया जाएगा. इसके जरिए ड्रोन को एक सर्विस के तौर पर इस्तेमाल करने पर काम किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सभी राज्यों के चुने हुए ITIs में जरूरी स्किल कोर्स शुरू किए जाएंगे. इस बजट में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कही गई है. वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल पर फोकस करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा.
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा.' इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने बताया कि को-इन्वेस्टमेंट मॉडल के तहत फंड इकट्ठा किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल कृषि और ग्रामीण इंटरप्राइसेस में किया जाएगा.
बता दें कि ड्रोन का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में डिफेंस में बढ़ा है लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल फिलहाल बहुत कम किया जा रहा है. वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल की बात कही है. इससे कृषि सेक्टर को मजबूती मिलेगी. बता दें कि वित्त मंत्री ने ड्रोन के अलावा, 5G पर भी बड़ा ऐलान किया है.
उन्होंने बताया कि 5G स्पेक्ट्रम की निलामी इस साल हो सकती है. इसके साथ ही अगले साल तक 5G सेवाएं शुरू हो सकती हैं. बजट 2022 में वित्त मंत्री ने Blockchain को भी लेकर बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय बैंक RBI अपनी डिजिटल करेंसी लाएगी, जो ब्लॉकचेन पर आधारित होगी. हालांकि, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार ने टैक्स का ऐलान किया है.