scorecardresearch
 

Apple का बड़ा ऐलान, iPhone 13 से iPhone 15 सीरीज तक हुए सस्ते, इतनी घटाई कीमत

Apple iPhone Price Cut: ऐपल ने अपने सभी iPhones की कीमतों को कम कर दिया है. यानी कंपनी ने iPhone 15 सीरीज, iPhone 14, iPhone 13 और iPhone SE को सस्ता कर दिया है. कंपनी ने बजट 2024 में कम हुई बेसिक कस्टम ड्यूटी के बाद ये फैसला लिया है. इससे कंज्यूमर्स को 6000 रुपये तक की बचत होगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Apple ने घटाई सभी iPhones की कीमत
Apple ने घटाई सभी iPhones की कीमत

Apple ने अपने पूरे पोर्टफोलियो को सस्ता कर दिया है. कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स की कीमत को 3 से 4 परसेंट सस्ता किया है. यानी कंज्यूमर्स की 6000 रुपये तक की बचत होगी. ये पहला मौका है, जब कंपनी ने अपने प्रो मॉडल्स की कीमत भी कम की है. Apple ने iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 के साथ-साथ iPhone SE की कीमत भी कम की है.

Advertisement

इन स्मार्टफोन को आप ऐपल के आधिकारिक स्टोर से कम कीमत पर खरीद पाएंगे. उम्मीद है कि जल्द ही दूसरे रिटेल पार्टनर भी अपने स्टोर पर कीमतों को कम करेंगे. 

कितनी कम हुई है कीमत? 

Apple ने iPhone 13, 14 और iPhone 15 की कीमत 300 रुपये कम की है. वहीं iPhone SE की कीमत 2300 रुपये घटाई है. प्रो मॉडल्स की बात करें, तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमत को 5100 रुपये से 6000 रुपये तक कम किया है. पहली बार है जब कंपनी ने प्रो मॉडल्स की कीमत को कम किया है. 

यह भी पढ़ें: जानिए कितना चार्ज करना चाहिए मोबाइल फोन

सामान्य तौर पर कंपनी नए मॉडल्स को लॉन्च करते ही अपने प्रो मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर देती है. इससे पहले फोन के डिस्कंटीन्यू होने पर सिर्फ डीलर्स ही अपने इन्वेंट्री को क्लियर करने के लिए प्रो मॉडल्स पर डिस्काउंट देते थे. 

Advertisement

मोबाइल फोन्स पर कम हुई कस्टम ड्यूटी

सरकार ने मोबाइल फोन्स और कई पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को 20 परसेंट से घटाकर 15 परसेंट कर दिया है. माना जा रहा है कि इसी वजह से ऐपल ने अपने फोन्स की कीमत को कम किया है. मोबाइल फोन्स के अलावा मोबाइल PCB पैनल, चार्जर पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है. 

यह भी पढ़ें: वो फैसला, जिससे घट सकते हैं इलेक्ट्रिक कारों और मोबाइल के दाम!

फिलहाल भारत में इंपोर्ट किए गए स्मार्टफोन्स पर 18 परसेंट GST और 22 परसेंट कस्टम ड्यूटी लगती थी. इसमें बेसिक कस्टम ड्यूटी का 10 परसेंट सरचार्ज भी शामिल है. बजट में नए ऐलान के बाद कंपनियों को इससे राहत मिली है.

कस्टम ड्यूटी में हुई कटौती के बाद इंपोर्टेड फोन्स पर अब 16.5 परसेंट कस्टम ड्यूटी लगेगी (जिसमें 15 परसेंट बेसिक कस्टम ड्यूटी है और 1.5 परसेंट सरचार्ज है). इसके अलावा 18 परसेंट GST देना होगा. ऐपल भारत में बिकने वाले ज्यादातर फोन्स को लोकली मैन्युफैक्चर करता है. कुछ ही फोन्स को इंपोर्ट किया जाता है, जो हाई एंड स्मार्टफोन होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement