PM नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है. 1 फरवरी को वर्तमान सरकार अपना अंतरिम बजट लेकर आ रही है. वैसे तो अंतरिम बजट से लोगों को ज्यादा उम्मीद होती नहीं है. क्योंकि ये चुनाव से कुछ वक्त ही पेश किया जाता है, इसलिए इसमें आम जनता के लिए बड़े तोहफे नहीं होते हैं.
हालांकि, इंडस्ट्रीज को दूसरे बजट की तरह ही अंतरिम बजट से भी उम्मीदें होती है. ऐसी ही उम्मीदें टेक सेक्टर को भी हैं. जहां आम जनता को सस्ते स्मार्टफोन की उम्मीद होती है, तो कंपनियों को सरकार की ओर से किसी राहत की उम्मीद है.
अंतरिम बजट 2024 में अगर सरकार टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान करती है, तो इसका फायदा ना सिर्फ कंपनियों को होगा बल्कि आम लोगों को भी होगा. दूसरे सेक्टर की तरह ही मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर्र को भी सरकार से कुछ उम्मीदें हैं. HMD ग्लोबल इंडिया और APAC के वायस प्रेसिडेंट रवि कुवंर ने अंतरिम बजट 2024 को लेकर कुछ उम्मीद शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें- पहली बार इंसानी दिमाग में लगा चिप, Elon Musk के Neuralink ने कर दिखाया कमाल
उन्होंने बताया, 'अंतरिम बजट 2024 से HDM ग्लोबल को भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी उम्मीदें है. हम आशा करते हैं कि सरकार PLI (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) पॉलिसी में विस्तार या वृद्धि करेगी. हमारा लक्ष्य लोकल प्रोडक्शन को मजबूत करना है और स्वदेसी कंपोनेंट सप्लाई चेक को प्रोत्साहित करना है.'
'ऑपरेशन, खासकर लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर बजट के पॉजिटीव प्रभाव की उम्मीद हमें है. हालांकि, सटीक प्लानिंग तो अंतिम घोषणा पर निर्भर करती है. हमें सरकार से लोकल प्रोडक्शन के लिए और ज्यादा इंसेंटिव की उम्मीद है. हमारी विशलिस्ट में कंपोनेंट्स की भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और एक्सपोर्ट्स को सपोर्ट भी शामिल है.'
ये भी पढ़ें- Apple ला रहा Electric Vehicle, सामने आई लॉन्च डेट, कब तक आएगी सेल्फ ड्राइविंग कार?
'बदलाव के दौर में हम जरूरी एडज्स्टमेंट करने के लिए तैयार हैं. हमें ऐसे बजट की उम्मीद है जो स्टेबिलिटी और ग्रोथ की मौजूदा पॉलिसीज पर तैयार किया गया हो. HMD ग्लोबल भारत की आत्मनिर्भरता और ग्लोबल स्मार्टफोन इंडस्ट्री में भारत की सफलता में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है.'