scorecardresearch
 

Budget 2025: खुशखबरी! स्मार्टफोन्स होंगे सस्ते, लेकिन प्रीमियम इंटरैक्टिव स्मार्ट डिस्प्ले होंगे महंगे

Budget 2025 Highlights: बजट 2025 में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं. निर्मला सीतारमण ने लिथियम आयन बैटरी और दूसरे मोबाइल कंपोनेंट्स पर ड्यूटी की कटौती की है, जिसकी वजह से स्मार्टफोन्स सस्ते होंगे. इसके अलावा स्मार्ट डिस्प्ले के ओपन पैनल्स पर भी ड्यूटी कम की गई है. आइए जानते हैं टेक्नोलॉजी सेक्टर में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. सरकार ने ओपन सेल LED टीवी पैनल पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया है. इंटरैक्टिव डिस्प्ले पैनल (कंप्लीट बिल्ड) पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है. इससे प्रीमियम स्मार्ट डिस्प्ले महंगे हो जाएंगे.

Advertisement

स्मार्टफोन सस्ते हो सकते हैं, क्योंकि अब पार्ट्स पर लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी को हटा दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन्स एक्सेसरीज भी सस्ती हो सकती हैं. इसकी वजह लिथियम आयन बैटरी पर दी गई छूट है. साथ ही सरकार भारत में लिथियम आयन बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा दे रही है. मोबाइल फोन के विभिन्न पार्ट्स पर भी ड्यूटी कम की गई है. 

प्रीमियम टीवी होंगे महंगे

इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा कर 20% कर दिया गया है. हालांकि, LCD-LED TV ओपन सेल्स और कॉम्पोनेंट्स से ड्यूटी हटा ली गई है. इससे पहले 2.5% की इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी. इसे लोकल मैन्यूफैक्चरर्स के लिए किया गया है ताकि भारत में इसका प्रोडक्शन बढ़ सके. 

यह भी पढ़ें: Budget 2025: क्या होता है Deep Tech, जिसके लिए वित्त मंत्री ने किया फंड ऑफ फंड्स का ऐलान

Advertisement

बजट 2025 में PCBA के पार्ट्स, कैमरा मॉड्यूल, कनेक्टर, वायर्ड हेडसेट के रॉ मैटेरियल, माइक्रोफोन और रिसीवर, USB केलब, फिंगरप्रिंट रीडर, मोबाइल फोन सेंसर पर लगाने वाले कस्टम ड्यूटी को खत्म कर दिया गया है. पहले इन कंपोनेंट्स पर 2.5 फीसदी ड्यूटी लगती थी. इसकी वजह से स्मार्टफोन्स की कीमत कम हो सकती है.

इसके अलावा ओपन सेल LCD और LED पैनल्स पर ड्यूटी को घटाकर 0 कर दिया गया है. इसकी वजह से बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेस की कीमत कम होगी. इसका असर भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले लैपटॉप और टैबलेट्स पर पड़ेगा. साथ ही इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल्स पर भी ड्यूटी को 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है. इसकी वजह से स्मार्ट बोर्ड जैसे डिवाइसेस सस्ते होंगे. 

यह भी पढ़ें: Union Budget 2025: सी-फूड इंडस्ट्री को मिलेगी नई रफ्तार, अंडमान-लक्षद्वीप पर रहेगा खास फोकस, वित्त मंत्री का एलान

स्पेस टेक के लिए भी किया ऐलान

कैरियर ग्रेड इथरनेट स्विच्स पर ड्यूटी को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. इससे एंटरप्राइसेस नेटवर्क इक्विपमेंट की कीमत कम होगी. सैटेलाइट इंस्टॉलेशन को लेकर भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. ड्यूटी में कटौती की वजह से स्पेस टेक सेक्टर को भी राहत मिलेगी. 

वहीं सरकार कई प्रोडक्ट्स पर ड्यूटी को बढ़ावा भी है. ऐसे में पूरी तरह से बने हुए इंटरैक्टिव फ्लैट डिस्प्ले पैनल पर ड्यूटी 20 फीसदी कर दी गई है. अगर आप विदेश में मैन्युफैक्चर हुए स्मार्ट डिस्प्ले भारत में खरीदते हैं, तो उसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement