scorecardresearch
 

5G के बाद भी बार-बार कट रहा है फोन? क्यों नहीं दूर हो रही Call Drop की समस्या

Call Drop issue: भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री भले ही 4G से 5G के दौर में एंटर कर चुकी है. लेकिन अभी भी कुछ समस्याएं बरकरार हैं. ऐसी ही एक दिक्कत कॉल ड्रॉप और कॉल फेलियर की है. इस पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीक्युनिकेशन ने संज्ञान लिया है. पिछले कुछ दिनों से 5G नेटवर्क वाले एरिया में यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या हो रही है.

Advertisement
X
5G नेटवर्क पर भी हो रही यूजर्स को Call Drop की दिक्कत
5G नेटवर्क पर भी हो रही यूजर्स को Call Drop की दिक्कत

पिछले कुछ दिनों से कॉल ड्रॉप की समस्या बढ़ गई है. खासकर जिन एरिया में 5G नेटवर्क लॉन्च हुआ है, वहां यूजर्स को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 5G नेटवर्क पर हो रहे कॉल ड्रॉप और कॉल फेलियर पर टेलीकॉम डिपार्टमेंट संज्ञान लिया है. ट्विटर पर पिछले कुछ दिनों से लगातार यूजर्स कॉल ड्रॉप की शिकायत कर रहे थे. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के सीनियर अधिकारी ने बताया कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स को अपने नेटवर्क क्वालिटी बेहतर करनी होगी. मौजूदा स्थिति आदर्श नहीं है. अधिकारी ने बताया, 'हमने ट्राई को भी इस संबंध में लिखा है और ये मामला कैसे हल होता है इस पर हमारी नजर रहेगी.'

चुनिंदा एरिया में ही उपलब्ध है 5G नेटवर्क

अधिकारी ने बताया कि सेक्टोरल रेगुलरेटर के लिए क्वालिटी ऑफ सर्विस जरूरी है. 4G नेटवर्क पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की है. इस मामले में इंडस्ट्री एक्जीक्यूटिव्स का कहना है कि सभी हैंडसेट्स को 5G अपडेट मिलने के बाद सर्विस बेहतर होगी. 5G नेटवर्क अभी चुनिंदा एरिया में ही उपलब्ध है. 

Jio और Airtel ने ही अभी तक 5G सर्विस को रोलआउट किया है. वहीं वोडाफोन आइडिया की सर्विस शुरू होने के संकेत फिलहाल नहीं दिख रहे हैं. दोनों कंपनियों ने अर्बन एरिया में 5G सर्विसेस को लॉन्च करना शुरू कर दिया है. जियो ने साल 2023 के अंत तक पूरे देश में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने का ऐलान किया है. 

Advertisement

जल्द ठीक होगी कॉल ड्रॉप की दिक्कत

वहीं Airtel ने पूरे देश में 5G सर्विस को लॉन्च करने के लिए मार्च 2024 तक का टार्गेट रखा है. कंपनी लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है. वोडाफोन आइडिया ने अभी तक 5G को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है.

कंपनी ने यूज केस के हिसाब से 5G लॉन्च की बात कह रही है. DoT अधिकारी ने कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर बात करते हुए कहा है कि सरकार ने अपना काम कर दिया है. अब टेलीकॉम ऑपरेटर्स को अपना काम करना है. 

COAI के डायरेक्टर जनरल, एसपी कोचर ने इस मामले में कहा है कि टेलीकॉम कंपनियां लगातार बेहतर सर्विस के लिए निवेश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि ऑपरेटर्स ट्राई के क्वालिटी ऑफ सर्विस नॉर्म्स का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, इसमें उन्हें कुछ दिक्कतें आ रही हैं. जल्द ही कंपनियां इससे बाहर आ जाएंगी.

Advertisement
Advertisement