scorecardresearch
 

Call of Duty: Warzone Mobile हुआ लॉन्च, खत्म हुआ इंतजार, अब होगा जबरदस्त एक्शन

Call of Duty: Warzone Mobile Download: जबरदस्त एक्शन वाला गेम चाहते हैं, तो Call of Duty: Warzone Mobile रिलीज हो गया है. इस गेम को आप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर खेल सकते हैं. आपको इसे आधिकारिक ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसमें बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए जानते हैं इस मोबाइल गेम की डिटेल्स.

Advertisement
X
Call of Duty: Warzone Mobile हुआ रिलीज
Call of Duty: Warzone Mobile हुआ रिलीज

मोबाइल गेमिंग के शौकीन हैं, तो कॉल ऑफ ड्यूटी का नया वर्जन लॉन्च हो गया है. Activision ने Call of Duty: Warzone Mobile को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल गेम का बहुत से लोगों को लंबे समय से इंतजार था. 

Advertisement

वैसे तो Call of Duty: Warzone Mobile को भारत में 21 मार्च को लॉन्च होना था, लेकिन कंपनी ने इसे कुछ वक्त पहले ही रिलीज कर दिया है. गेम बुधवार देर रात ऐप स्टोर्स पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हुआ है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

कैसे कर सकते हैं टेक्नोलॉजी?

Call of Duty: Warzone Mobile को आप Google Play Store और Apple App Store दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं. यानी ये गेम iOS और Android दोनों ही वर्जन पर उपलब्ध है. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर इस गेम का साइज लगभग 1.5GB का है. आप इस गेम को स्टोर पर सर्च कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: PUBG और BGMI वाली कंपनी लाई नया गेम Garuda Saga, देसी अंदाज में धनुष बाण से होगा युद्ध

अगर आपको प्ले स्टोर पर ये गेम नजर नहीं आ रहा है, तो आपको कुछ वक्त बाद कोशिश करनी चाहिए. Activision धीरे-धीरे इस गेम को रिलीज कर रहा है और दुनिया के सभी रीजन में इस गेम को उपलब्ध करा रहा है. यही वजह है कि गेम कुछ यूजर्स को वक्त से पहले मिल गया. 

Advertisement

अगर आप इसकी लिमिटेड टेस्टिंग का हिस्सा थे, तो iOS यूजर्स को अलग से पब्लिक वर्जन डाउनलोड करना होगा. हालांकि, Android यूजर्स के साथ ये दिक्कत नहीं है. उन्हें पब्लिक वर्जन का अपडेट मिल जाएगा. ये गेम क्रॉस प्लेटफॉर्म प्रोग्रेस सपोर्ट करता है. 

मिलेंगे कई सारे रिवॉर्ड्स

Activision ने Call of Duty: Warzone Mobile के लॉन्च को सेलिब्रेट करने के लिए Day Zero इवेंट का ऐलान किया है. ये एक लिमिटेड टाइम इवेंट है, जिसमें आप कई सारे रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं. इस इवेंट का नाम ऑपरेशन- डे जीरो है. इसकी शुरुआत 22 मार्च को होगी, जो 6 जोन्स में फैला होगा. 

यह भी पढ़ें: PUBG के देसी अवतार BGMI की हुई वापसी, इन यूजर्स को मिल रहा डाउनलोड का ऑप्शन

प्लेयर को इन 6 जोन्स में जाकर इवेंट एक्शन को पूरा करना होगा और इवेंट पॉइंट्स हासिल करने होंगे. इसके लिए गेम में स्पेशल डे जीरो सप्लाई ड्रॉप मिलेगा, जिसमें प्लेयर्स के लिए बेहतर लूट होंगे. इस इवेंट के दौरान प्लेयर्स कम्युनिटी रिवॉर्ड्स और इंडीविजुअल रिवॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement