Google की नई पॉलिसी से थर्ड पार्टी ऐप से Call Recording को Android स्मार्टफोन में बैन किया जा चुका है. अब फोन कॉल रिकॉर्ड करने पर सामने वाले को इसके बारे में पता चल जाता है. कॉल रिकॉर्डिंग ऑन होने पर एक अलर्ट मैसेज सुनाई देता है.
इस अलर्ट मैसेज में कॉल रिकॉर्डिंग शुरू या बंद होने के बारे में बताया जाता है. यानी अगर फोन के डायलर का इस्तेमाल कॉल रिकॉर्डिंग के लिए करते हैं तो सामने वाले को इसका पता चल जाएगा. गूगल की पॉलिसी है कोई चोरी-छिपे आपकी बात रिकॉर्ड ना करें.
हालांकि, ऐसे ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं जिनसे कॉल रिकॉर्डिंग का अलर्ट सुनाई नहीं देगा. यानी बिना आपकी जानकारी के आपकी बातचीत रिकॉर्ड हो जाएगी. इसका प्रोसेस काफी आसान है. यानी कोई भी इसे आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है.
Google Play Store पर भी मौजूद
हमनें ऐसे ही गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक ऐप TTSLexx का इस्तेमाल किया. ये ऐप कॉल रिकॉर्डिंग अलर्ट को हाइड कर देता है. इसके लिए ऐप को ओपन करके प्रीफर्ड इंजन को स्पीच सर्विस बाय गूगल से बदल कर TTSLexx करना होगा.
इससे आप जब Call Recording ऑन करेंगे तो सामने वाले को इसका अलर्ट नहीं सुनाई देगा. कॉल रिकॉर्डिंग ऑफ होने पर भी इसकी जानकारी यूजर को नहीं मिलती है. ऐसे में ये गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन है.
यानी गूगल के खुद के ऐप स्टोर पर ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं. आपको बता दें कि इस पॉलिसी की वजह से ही TrueCaller को कॉल रिकॉर्डिंग फीचर बंद करना पड़ा था. इसके अलावा कॉल रिकॉर्डिंग वाले कई ऐप्स को भी प्ले स्टोर से हटा दिया गया. अब कंपनी साइलेंटिली कॉल रिकॉर्डिंग करने वाले इस तरीके से कैसे निपटती है, ये देखना होगा.