गर्मी आ रही है. इस वजह कंपनियां AC पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. अगर आप नया AC ना खरीद कर इसे रेंट पर लेना चाहते हैं तो इसका भी ऑप्शन अब उपलब्ध है. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए आप AC को रेंट पर लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये उनके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है जो किराये के घर में रहते हैं या जिनको बार-बार अपना घर बदलना होता है. यहां पर आपको ऐसे कुछ ऑनलाइन रेंटल प्लेटफॉर्म्स के बारे में बता रहे हैं जिससे आप आसानी से AC को रेंट पर ले सकते हैं.
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि किसी भी ऑनलाइन रेंटल साइट से AC लेने से पहले उसके सभी टर्म्स और कंडीशन्स को जरूर देख लें. इसके अलावा पैसे देने से पहले किसी भी डाउट को कस्टमर सपोर्ट टीम को कॉल करके क्लियर कर लें. वेबसाइट की ऑथेंटिसिटी को जरूर वेरिफाई कर लें.
ये भी पढ़ें:-Amazon सेल में AC, फ्रिज और कूलर पर भारी छूट, ऑफर जानकार खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगे
RENTOMOJO
RENTOMOJO एंड्रॉयड, आईओएस और वेब पर उपलब्ध है. इससे आप दिल्ली, नोएडा, मुंबई, चेन्नई और दूसरे कई शहरों में रेंटल सर्विस ले सकते हैं. RENTOMOJO फ्री रिलोकेशन और अपग्रेड भी रेंट प्लान के अनुसार ऑफर करता है.
इसका लाइनअप 1399 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है. इसमें आप को कम से कम 1949 रुपये का रिफंडेबस अमाउंट डिपॉजिट करना होता है. ये अमाउंट 1-टन split AC के लिए है. इसके अलावा कंपनी इंस्टॉलेशन के लिए 1500 रुपये चार्ज करती है.
CITYFURNISH
CITYFURNISH भी गर्मी के समय AC की डिमांड को पूरा कर देगा. ये Delhi-NCR और दूसरे प्रमुख शहरों में उपलब्ध है. अगर आप 1-टन का विंडो एसी लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने 1,069 रुपये का रेंट देना होगा.
इसके अलावा 1000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज और 2749 रुपये का रिफंडेबल डिपॉजिट भी आपको करना होगा. 1-ton split AC के लिए रेंट 1249 रुपये महीने तक जा सकता है. इसके अलावा इंस्टॉलेशन के लिए 1500 रुपये और 2799 रुपये का रिफंडेबल डिपॉजिट आपको देना होगा.