OnePlus के को-फाउंडर Carl Pei ने पिछले साल OnePlus छोड़ दिया था. उन्होंने Nothing नाम के एक ब्रांड की शुरुआत की थी. इसके तहत पहले प्रोडक्ट इयरबड्स होगा जिसका टीजर पहले ही आ चुका है. अब कंपनी ने लॉन्च डेट का भी ऐलान कर दिया है.
27 जुलाई को कंपनी अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च करेगी. पहले इयरबड्स का नाम Nothing ear 1 रखा गया है. ये वायरलेस इयरबड्स होगा जिसे दुनिया भर में लॉन्च किया जाएगा. यानी भारत में भी 27 जुलाई को ही इसे पेश किया जाएगा.
ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने भी हाल ही में एक पोस्टर जारी किया था. भारत में Nothing का पहला इयरबड्स फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने कहा है कि भारत में प्रोडक्ट्स बेचने के लिए फ्लिपकार्ट अच्छा पार्टनर साबित होगा.
गौरतलब है कि कंपनी द्वारा सेंड किए गए इन्वाइट के मुताबिक लॉन्च 27 जुलाई शाम के 6.30 बजे से शुरू होगा. ये वर्चुअल इवेंट होगा और कंपनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कर सकती है.
नंथिंग के पहले प्रोडक्ट की खासियत क्यो होगी और फीचर्स क्या होंगे, फिलहाल कंपनी ने नहीं बताया है. लेकिन लॉन्च इवेंट का टैगलाइन कंपनी ने साउंड ऑफ चेंज रखा है. इससे साफ है कि मार्केट में एक अलग तरह के इयरबड्स आने वाले हैं.
Nothing की तरफ से अब तक जितने भी पोस्टर जारी किए गए हैं उनमें अलग तरह का ही इयरबड्स दिख रहा है. ये डिजाइन ट्रेडिशनल TWS वायरलेस इयरबड्स से काफी अलग है.
अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि OnePlus छोड़ने के बाद Carl Pei अपने इस नथिंग ब्रांड से क्या कमाल करते हैं. आपको बता दें कि इस कंपनी में भारत सहित दुनिया के कई टेक दिग्गजों ने पैसा लगाया है.
कार्ल पेई की इस कंपनी में गूगल वेंचर्स (GV) सहित बड़े इन्वेस्टर्स ने भी पैसे लगाए है . इनमें आईपॉड इन्वेंटर टोनी फेडेल और ट्विच को-फाउंडर केविन लिन भी शामिल हैं.