scorecardresearch
 

Apple iPhone यूजर्स सावधान! सरकारी एजेंसी की चेतावनी, तुरंत करें ये काम वर्ना होगा भारी नुकसान

Apple iPhones को काफी सेफ माना जाता है. लेकिन, इसमें भी खामी पाई जाती है. इस वजह से कई यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं. सरकारी एजेंसी CERT-In ने अब पुराने आईफोन्स के लिए चेतावनी जारी की है. आपको तुरंत अपने आईफोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट करने की जरूरत है.

Advertisement
X
पुराने iPhone में मिली खामी
पुराने iPhone में मिली खामी

Apple के फोन्स यानी iPhones को सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए जाना जाता है. Apple डिवाइस के साथ काफी कम होता है कि कोई सिक्योरिटी रिस्क हो. कंपनी यूजर्स के डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए एनहेंस्ड सिक्योरिटी फीचर्स के साथ अपडेट भी रिलीज करती रहती है. 

Advertisement

हालांकि, अगर आप पुराना iPhone या iPad यूज कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. अगर इसको लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया तो आप रिस्क पर है. इसको लेकर सरकारी एजेंसी की ओर से चेतावनी दी गई है.

खामी का फायदा उठा सकते हैं हैकर्स

भारत की नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर रिस्पांस टीम (CERT-In) ने पुराने iPhone यूजर्स को अलर्ट किया है. एजेंसी ने iOS की एक खामी को लेकर बताया है जिससे हैकर्स डिवाइस का एक्सेस हासिल कर सकते हैं. 

इस खामी को लेकर बताया गया है कि WebKit कंपोनेंट में एक टाइप का कंफ्यूजन फ्लो का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. इससे वो यूजर को मैलिशियस वेबसाइट पर विजिट करवा सकते हैं जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है. इससे आपको फाइनेंशियल नुकसान भी हो सकता है. 

Advertisement

ऐसे डिवाइस को खतरा

ऐपल डिवाइस जो iOS वर्जन 12.5.7 से कम पर काम कर रहे हैं वो ऐसी खामी का शिकार हो सकते हैं. इसमें iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6 Plus, iPad Air, iPad mini 2, iPad mini 3 और iPod touch शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, iOS 15.1 से कम वाले वर्जन में भी खामी का फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. 

ऐसे में जरूरी है कि आप अपने डिवाइस को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट कर लें. अगर आपको लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट नहीं मिल रहा है तो आपको अब अपना फोन अपग्रेड करने की जरूरत है. 

Advertisement
Advertisement