LG Electronics ने अपना साल 2025 OLED Evo Lineup को अनवील कर दिया है. इसमें कंपनी ने टीवी की न्यू रेंज को पेश किया है. इसमें LG OLED evo G5 और दुनिया का पहला True Wireless OLED TV, जिसका नाम OLED evo M5 है.
LG ने कहा कि उनकी M5 सीरीज, दुनिया की पहली True Wireless OLED TV, जिसका नाम OLED evo M5 है. इसकी मदद से हाई क्वालिटी वीडियो और ऑडियो को वायरलेस के जरिए ट्रांसफर किया जा सकता है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट्स तक को सपोर्ट करता है. इस दौरान किसी भी तरह के वीडियो और ऑडियो क्वालिटी डाउन नहीं होती है.
LG का यह स्मार्ट टीवी गेमर्स के लिए बड़े ही काम का है. यह 4K Resolution, 165Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट्स और Nvidia G-Sync और AMD FreeSync को सपोर्ट करता है.
यहां वायरलेस कनेक्टिविटी का मतलब है कि यूजर्स अपने गेम को टीवी और गेमिंग पीसी में वायरलेस कनेक्ट कर सकते हैं और लेग फ्री गेमिंग का आनंद ले सकते हैं. यह सब कुछ एक्सटर्नल कनेक्शन बॉक्स के चलते संभव हो पाया है, जिसे LG Calls का नाम दिया है और वह Wireless Zero Connect box के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: 2 स्मार्टफोन में कैसे चलाएं एक ही WhatsApp नंबर? जान लें ये ट्रिक्स
न्यू OLED Evo Model को पावर देने के लिए LG का लेटेस्ट α (Alpha) 11 AI processor Gen2 का इस्तेमाल किया है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह शानदार OLED पिक्चर क्वालिटी प्रोवाइड कराता है. LG ने बताया कि वह ब्राइटनेस को बेहतर बनाने के लिए Brightness Booster Ultimate technology का इस्तेमाल करती है. यह टेक्नोलॉजी अन्य OLED मॉडल की तुलना में तीन गुना ज्यादा ब्राइटनेस दे सकती है.
यह भी पढ़ें: Nokia के फोन बनाने वाली HMD ने लॉन्च किया सस्ता मोबाइल, इतनी है कीमत
2025 लाइनअप में एक नया फीचर भी शामिल किया है, जिसका नाम Filmmaker Mode है और वह Ambient Light Compensation के साथ आता है. यहां टीवी पिक्चर सेटिंग को एडजेस्ट करते हैं और Ambient Lighting की कंडिशन पर निर्भर करता है.