scorecardresearch
 

साइंस फिक्शन फ़िल्म Her की एक्ट्रेस Scarlett Johansson की तरह बातें करता है GPT 4o, दुनिया हुई हैरान

OpenAI ने GPT 4o को लॉन्च कर दिया है, जो इंसान को नेक्स्ट लेवल का इंस्ट्रैक्शन देता है. इसमें यूजर्स वॉयस, वीडियो और टैक्स्ट की मदद से इंट्रैक्ट हो सकते हैं. इतना ही नहीं यह कैमरे की मदद से आसपास की मौजूद चीजों को देखकर उसके बारे में बता सकती है. इससे आप कमरे का माहौल या फिर किसी पार्क आदि के बारे में पूछ सकते हैं. GPT 4o आपको साल 2013 में रिलीज हुई साइंस फिक्शन फिल्म HER की याद दिला सकता है. आइए जानते हैं कैसे?

Advertisement
X
साइंस फिक्शन फिल्म 'Her' की फोटो है.
साइंस फिक्शन फिल्म 'Her' की फोटो है.

साइंस फिक्शन फिल्म Her साल 2013 में रिलीज हुई थी और साल 2014 में इसे भारत में लॉन्च किया था. सोमवार देर रात OpenAI ने GPT 4o को लॉन्च किया और इसकी खूबियों पर से पर्दा उठाया. GPT 4o को सुनकर और इसके काम करने के तरीके को सभी लोग हैरान हो गए, क्योंकि इस तरह का नजारा करीब 10 साल पहले आई फिल्म Her में देखा जा चुका है. 

Advertisement

OpenAI का Gpt 4o यूजर्स फेशियल एक्सप्रेशन को रिकॉग्ननाइज कर सकती हैं. साथ ही किसी भी भाषा को रियल टाइम ट्रांसलेट कर सकता है. साथ ही आप फोन का कैमरा या टैब आदि के कैमरे का इस्तेमाल करके आसपास मौजूद सामान के बारे में पूछ सकते हैं. इतना ही नहीं किसी बंद कमरे के माहौल के बारे में पूछ सकते हैं.

OpenAI CEO Sam Altman ने भी इसकी खूबियों को लेकर हैरानी जताई है. उन्होंने Gpt 4o को फिल्म वाले वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में देखकर हैरानी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह एक फिल्म जैसा ही लगता है. 

मीरा मुराती ने GPT 4o को पेश किया 

भारतीय समयनुसार OpenAI ने सोमवार देर रात एक इवेंट किया, जिसमें OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) ने मीरा मुराती ने GPT 4o की खूबियों से पर्दा उठाया. यह GPT 4o एकदम इंसान की तरह बातचीत कर सकता है. इंसान इस प्लेटफॉर्म से वॉयस, वीडियो और टैक्स्ट की मदद से इंट्रैक्ट हो सकते हैं. कंप्यूटर और इंसान के बीच इंट्रैक्शन का यह अब तक का सबसे नया और अनोखा तरीका है.

Advertisement

11 साल पुरानी फिल्म से इंस्पायर 

GPT 4o का वॉयस असिस्टेंट के रिस्पोंस का तरीका आपको साइंस फिक्शन फिल्म HER का एक कैरेक्टर सामंथा की याद दिला सकता है, जो फिल्म में एक वॉयस असिस्टेंट प्लेटफॉर्म है और इसमें Scarlett Johansson की आवाज का इस्तेमाल किया है.

यह भी पढ़ें: फिल्मों में दिखने वाले रोबोट्स की तरह बातें करेगा GPT 4o, बहुत आसान है यूज करना

साइंस फिक्शन फिल्म 'Her' में क्या है खास 

साल 2013 में रिलीज हुई HER एक अकेले आदमी Theodore (Joaquin Phoenix) की कहानी है, जो शहर की भीड़ में काफी अकेला है. फिल्म में वह अकेला आदमी अपनी जरूरत के लिए सामंथा से रिश्ता बना लेता है, जो असल में एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वर्चुअल असिस्टेंट है. अब AI उससे सुबह-शाम, सोते-जागते और सफर आदि में उससे बातचीत करती है. 

यह भी पढ़ें: OpenAI CTO मीरा मुराती ने लॉन्च किया GPT 4o, फीचर्स जान कर उड़ेंगे होश, इंसानों की तरह करता है बात

GPT 4o और HER में क्या है एक जैसा? 

OpenAI का GPT 4o भी आपको  HER फिल्म से वॉयस असिस्टेंट के जैसा लग सकता है. हालांकि यह उससे कई मामलों में आगे भी है क्योंकि खान एकेडमी ने X प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फाउंडर सलमान खान, अपने बेटे और GPT 4o के साथ एक वीडियो बनाया है. उन्होंने दिखाया ह है कि कैसे GPT 4o एक ट्यूशन टीचर की तरह काम करती है और समझाती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement