Chat GPT मौजूदा समय में टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में होने वाला एक बड़ा बदलाव है, जिसमें ढेरों पॉसिबिलिटीज हैं. अभी इसके सिर्फ सबसे ऊपरी हिस्से को देख रहे हैं. धीरे-धीरे इसकी कई परतों का खुलना बाकी है. लेकिन इसकी वजह से कई कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर्स को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ यूजर्स ने ChatGPT को लेकर अपना खराब एक्सपीरियंस भी शेयर किया है. कुछ यूजर्स का दावा है कि उनके कमांड दिए बगैर ही लैपटॉप या कंप्यूटर की स्क्रीन ऑटोमैटिक टाइपिंग शुरू हो जाती है. सीधे शब्दों में कहें कि वह ऑटोमैटिक टाइप होने लगता है.
एक Reddit यूजर्स ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने Chat GPT को कोई कमांड नहीं दी है, इसके बाद भी अंग्रेजी का Aऑटोमैटिक कई बार टाइप होने लगा है. यह कैरेक्टर रिपीट हो रहा था. एक यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया है कि Chat GPT के पास ब्रेन ब्रेकिंग ट्रिक है. सिस्टम पर लगातार अंग्रेजी का एक ही कैरेक्टर टाइप होता नजर आया.
हालांकि अभी Chat GPT जैसे AI सिस्टम शुरुआती दौर में है और इस दौरान कुछ ग्लिच सामने आना आम बात है. इससे पहले इन प्लेटफॉर्म की एक्युरेसी को भी सवाल उठे थे, जिनमें डेवलपर ने सुधार भी किया है. डेवलपर लगातार इस प्लेटफॉर्म को अपडेट कर रहे हैं और आगे इसमें बेहतर एक्युरेसी मिलेगी.
Chat GPT एक नई जनरेशन का एडवांस AI सिस्टम है और इस दौड़ में कई दूसरे प्लेयर्स भी शामिल हो चुके हैं. इसमें OpenAI, Microsoft और Google जैसे बड़े प्लेयर्स के नाम शामिल हैं, जिसमें से शुरुआत के दो प्लेयर मिलकर काम कर रहे हैं. बताते चलें कि माइक्रोसॉफ्ट अपने सर्च इंजन Bing में पहले ही Chat GPT की खूबियों को शामिल कर चुका है.