scorecardresearch
 

DeepSeek से इंप्रेस हुए ChatGPT मेकर सैम ऑल्टमैन, कहा- हम इससे भी बेहतर मॉडल्स लाएंगे

DeepSeek R1: सैम ऑल्टमैन ने DeepSeek की तारीफ की है और कहा है कि ये मॉडल इंप्रेसिव है. सैम ऑल्टमैन ने ये भी कहा है कि अब Open AI जल्द ही AGI लेकर आएगा.

Advertisement
X
Sam Altman
Sam Altman

DeepSeek एक Buzzword बन गया है. चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने DeepSeek R1 मॉडल ला कर दुनिया भर में तहलका मचा दिया. ये OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini से सीधी टक्कर ले रहा है और अमेरिका में ये मोस्ट फ्री डाउनलोडेड ऐप भी बन गया है. 

Advertisement

इसी बीच Open AI CEO Sam Altman ने X पर DeepSeek की तारीफ की है. सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि DeepSeek R1 एक इंप्रेसिव मॉडल है. 

Sam Altman ने चीनी DeepSeek R1 मॉडल की तारीफ करते हुए कहा है कि ये प्रॉब्लम सॉल्विंग में अच्छा है और ये Open AI के o1 रीजनिंग मॉडल की तरह ही काम कर रहा है. 

Sam Altman ने की तारीफ, लेकिन...

हालांकि Sam Altman ने DeepSeek R1 की तारीफ करते हुए ये भी इशारा किया है कि OpenAI नेक्स्ट चैप्टर की तैयारी कर रहा है. Sam Altman ने X पर लिखा है कि OpenAI इससे बेहतर मॉडल्स ला सकता है और इन मॉडल्स को देख कर दुनिया हैरान रह जाएगी. सैम ऑल्टमैन ने ये भी कहा है कि वो लोगों के लिए AGI यानी आर्टिफ़िशियल जनरल इंटेलिजेंस लाने की तैयारी कर रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: DeepSeek: इस छोटे चीनी स्टार्टअप से क्यों परेशान हो गया अमेरिका? साफ हो गए हजारों करोड़

दरअसल OpenAI पिछले कुछ समय से AI Agents पर काफी तेजी से काम कर रहा है. AI Agent को फ्यूचर माना जा रहा है. Open AI ने इस साल तक अपनी कंपनी में AI Agents डिप्लॉय करने की तैयारी कर ली है. कंपनी पिछले दिनों Operator का प्रिव्यू पेश किया है जो एक तरह का AI Agent है.

डोमोंस्ट्रेशन में कंपनी ने ये दिखाया है कि कैसे Operator ख़ुद से वेबसाइट ओपन करके आपके लिए शॉपिंग या मूवी टिकट भी बुक कर सकता है और इसके लिए ह्यूमन इंटरवेंशन की भी ज़रूरत नहीं होगी. 
 
ग़ौरतलब है कि DeepSeek के आने के बाद अमेरिकी मार्केट में भूचाल मच गया है. एक्स्पर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि DeepSeek की वजह से अमेरिकी मार्केट से 1 ट्रिलियन डॉलर्स तक स्वाहा हो सकता है. 

सवाल ये है कि ऐसा क्यों हो रहा है? क्यों DeepSeek की वजह से अमेरिकी मार्केट में भूचाल है?

दरअसल OpenAI, Google और Microsoft जैसी कंपनियों ने AI पर हजारों करोड़ निवेश करने का प्लान बनाया है. लेकिन DeepSeek R1 ने ये दिखा दिया कि जो काम OpenAI का ChatGPT अरबों डॉल्स में करता है वो DeepSeek कई गुना कम में ही कर सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चीन के AI से दहल उठा अमेरिकी मार्केट, Nvidia को हुआ 593 अरब डॉलर का नुकसान

DeepSeek को कॉस्ट इफेक्टिव और पावर इफिशिएंट माना जा रहा है. चूंकि ChatGPT जैसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) को ट्रेन करने और सर्विस देने में काफी इलेक्ट्रिसिटी भी कंज्यूम होती है. ऐसे में DeepSeek R1 कम रिसोर्स में ChatGPT की तरह ही रिजल्ट दे रहा है. 

देखा जाए तो टेक्निकली DeepSeek ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे अमेरिकी मार्केट में भूचाल आ जाए. लेकिन DeepSeek R1 मॉडल को समझने के बाद कंपनियों को ये लग रहा है कि जो काम DeepSeek इतने सस्ते में कर रहा है उसके लिए OpenAI और Google जैसी कंपनियां अरबों डॉलर्स निवेश क्यों कर रही हैं. 

NVIDIA का सबसे ज्यादा नुक़सान हुआ है, क्योंकि यही कंपनी दुनिया भर के AI दिग्गज को चिपसेट प्रोवाइड करती है. AI Chip में NVIDIA काफी आगे जा चुका है. लेकिन DeepSeek के आने के बाद NVIDIA के चिपसेट के यूजकेस पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement