ChatGPT और उनके फाउंडर Sam Altman अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर Sam Altman ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, इंटरनेट पर एक पोस्ट सामने आया है, जहां चैटजीपीटी के फाउंडर भारतीय भाषा हिंदी में अपनी प्रेजेंटेशन देते हुए नजर आए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
दरअसल, X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर Linus ( @LinusEkenstam ) नाम के यूजर्स ने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में एक 4 मिनट का वीडियो है. इस वीडियो में Sam Altman हिंदी भाषा में प्रजेंटेशन दे रहे हैं. इसको लेकर कई लोगों को हैरानी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः 19 साल के भारतीय लड़के ने बनाया AI ब्राउजर, Sam Altman ने किया इतने करोड़ का निवेश
दरअसल, Linus ने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने AI का इस्तेमाल करते हुए Sam Altman की हिंदी में प्रेजेंटेशन देते हुए एक वीडियो बनाया है. इसमें Sam Altman हिंदी में प्रजेंटेशन देते हुए बता रहे हैं कि कैसे कैसे उनकी नेचुरल लैंग्वेज उन्हें चैटजीपीटी में मदद करती है. Linus ने बताया कि heygen का इस्तेमाल करके वे पुरानी वीडियो को किसी भी नई भाषा में कंवर्ट कर सकेंगे. इसको यूज़ करना भी काफी आसान है.
ये भी पढ़ेंः इस AI को यूज किया, तो भूल जाएंगे Google सर्च, फ्री में मिलेगा ChatGPT का एक्सपीरियंस
ChatGPT को बीते साल लॉन्च किया था, तब से अब तक यह प्लेटफॉर्म काफी एडवांस और अपडेट हो चुका है. इस प्लेटफॉर्म पर आप अपनी इच्छा के मुताबिक, कुछ भी सवाल कर सकते हैं और यह उनका जवाब देने की काबिलियत रखता है. चैटजीपीटी का सहारा लेकर कई लोग ऑफिस से लेकर कॉलेज के असाइनमेंट आदि तक कंप्लीट करते हैं.
ये भी पढ़ेंः ChatGPT आपके बारे में क्या-क्या जानता है? कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां
ChatGPT जहां एक तरफ कई लोगों के काम को आसान कर रही है, वहीं कई लोग इसकी वजह से चिंतित भी हैं. दरअसल, चैटजीपीटी मेकर Sam Altman से लेकर कई अन्य लोगों को आशंका है कि यह प्लेटफॉर्म कई लोगों की नौकरी को निगल सकता है. इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित कंटेंट क्रिएटर्स और कोडिंग डेवलपर हो सकते हैं.