scorecardresearch
 

बच्चों के होमवर्क कर रहा ChatGPT, यहां के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने किया बैन

ChatGPT Ban: किसी भी चीज के पॉपुलर होते ही, उसके मिसयूज के मामले सामने आने लगते हैं. कुछ ऐसा ही ChatGPT के साथ भी हुआ है. बच्चे इसका इस्तेमाल अपना होमवर्क पूरा करने में कर रहे हैं. यही वजह है कि एजुकेशन डिपार्टमेंट को इसे ब्लॉक करना पड़ा. आइए जानते हैं AI बेस्ड ये चैटबॉट किस तरह से बच्चों की मदद कर रहा है.

Advertisement
X
ChatGPT कर रहा बच्चों के होमवर्क में मदद
ChatGPT कर रहा बच्चों के होमवर्क में मदद

पिछले कुछ दिनों से ChatGPT पर खूब चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे गूगल का किलर तो कुछ इंसानों के लिए खतरा बता रहे हैं. चर्चाएं हैं कि ChatGPT आने वाले वक्त में इंसानों की नौकरियों के लिए खतरा बन जाएगा. हालांकि, लोगों ने इसका भी गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

इसकी वजह से न्यूयॉर्क में चैटबॉट को ब्लॉक किया गया है. न्यूयॉर्क सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन ने ChatGPT का एक्सेस ब्लॉक कर दिया है. दरअसल, बच्चे इसका गलत इस्तेमाल कर रहे थे.

चूंकि, इस एआई पावर्ड चैटबॉट की मदद से यूजर्स बातचीत के लहजे में जवाल हासिल कर सकते हैं. इससे निबंध तक लिखवा सकते हैं. इस वजह से एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इसे ब्लॉक करने का फैसला किया है. 

स्पोकपर्सन ने बताई बैन करने की वजह

CNET की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल सिस्टम स्पोकपर्सन Jenna Lyle  ने बताया, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ने वाले निगेटिव इम्पैक्ट को ध्यान में रखकर इसपर रोक लगाई गई है. ChatGPT बच्चों की स्कूल प्रॉब्लम्स के आसान आंसर दे सकता है.

स्पोकपर्सन का कहना है कि इससे बच्चों में मुश्किल को सॉल्व करने और क्रिटिकल थिंकिंग की स्किल नहीं आएगी, जो एकेडमिक्स और लाइफलॉन्ग सक्सेस के लिए जरूरी है. 

Advertisement

पर्सनल डिवाइस पर करेंगे यूज

स्टूडेंट्स और फैकल्टी उन डिवाइसेस पर ChatGPT यूज कर सकते हैं, जो स्कूल सिस्मट से लिंक नहीं है. न्यूयॉर्क पहला शहर है, जिसने चैटजीपीटी को ब्लॉक किया है. आने वाले दिनों में कुछ और जगहों पर इसे ब्लॉक किया जा सकता है. ये चैटबॉट पिछले दिनों काफी चर्चा में आया है. वैसे इसके काम करने के तरीके और गूगल के तरीके में काफी अंतर है. 

जहां गूगल एक सर्च इंजन प्लेटफॉर्म है, वहीं ये एआई बेस्ड चैटबॉट है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको किसी टॉपिंक पर अलग-अलग सर्च रिजल्ट नहीं मिलते हैं. इसमें आपको गूगल की तरह सर्च करने पर लिंक्स नहीं दिखते हैं. बल्कि आप इससे कोई बात पूछेंगे, तो ये आपको बातचीत के अंदाज में ही जवाब देगा. यहीं कारण है कि लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement