scorecardresearch
 

ChatGPT ने जवाब में कहा- बिरयानी... नाखुश हुए सत्या नडेला तो AI ने मांगी माफी!

ChatGPT का इस्तेमाल धीरे-धीरे बढ़ रहा है. ये गूगल का विकल्प बनेगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन, Microsoft के CEO Satya Nadella भी इससे अछूते नहीं रहें. लेकिन, उनके एक सवाल के जवाब पर ChatGPT ने उनसे माफी मांग ली. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
सत्या नडेला ने भी ChatGPT से की बात
सत्या नडेला ने भी ChatGPT से की बात

Open AI के चैटबोट ChatGPT को लेकर अभी काफी चर्चाएं हो रही हैं. इसको लेकर कहा जा रहा है कि ये सर्च इंजन जायंट Google को भी रिप्लेस कर सकता है. अब ChatGPT को Microsoft के CEO Satya Nadella ने टेस्ट किया है. लेकिन, वो इसके जवाब से खुश नहीं है. 

Advertisement

दरअसल, सत्या नडेला ने ChatGPT को टेस्ट करने के लिए पहले सबसे पॉपुलर साउथ इंडियन टिफिन के बारे में पूछा. इसमें लाइट ब्रेकफास्ट या टी-टाइम मील्स को शामिल किया गया. इसके जवाब में ChatGPT ने इडली, डोसा, वड़ा, पोंगल और उत्तपम बताया. 

इस जवाब से सभी संतुष्ट थे लेकिन ChatGPT ने बाद में जो बताया वो हैरान करने वाला था. इस पर सभी लोग सहमत भी नहीं होंगे. पॉपुलर साउथ इंडियन टिफिन की लिस्ट में चैटबोट ने बिरयानी को भी शामिल कर लिया. 

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT की कंपनी यानी Open AI में 1 बिलियन डॉलर निवेश किया है. यहां तक की कंपनी ने ChatGPT को अपने प्रोडक्ट्स में एंबेड करने की भी प्लानिंग कर ली है. बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने सर्च इंजन को मजबूत करने के लिए भी ChatGPT का सहारा ले सकती है. 

Advertisement

चैटबोट ने माफी भी मांगी

ChatGPT के जवाब पर सत्या नडेला ने कहा कि बिरयानी को टिफिन बताकर हैदराबादी के तौर पर आप मेरा अपमान नहीं कर सकते हैं. नडेला के इस रेस्पॉन्स पर चैटबोट ने माफी मांगते हुए कहा कि आप सही हैं. साउथ इंडिया में इसको टिफिन डिश नहीं माना जाता है. 

ये वाक्या बेंगलुरू में चल रही माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट के दौरान हुआ. "बिरयानी को टिफिन बता कर हैदराबादी के तौर पर आप मेरा अपमान नहीं कर सकते हैं", नडेला ने इस बात पर दर्शकों की हंसी और तालियां को बटोरा. 

इसके बाद उन्होंने ChatGPT को एक प्ले लिखने के लिए कहा जिसमें इडली, डोसा और वड़ा बेस्ट साउथ इंडियन टिफिन के लिए लड़ रहे हैं. इसका रिजल्ट काफी चौंकाने वाला था. नीचे आप इसके रिजल्ट को देख सकते हैं.

ChatGPT के बारे में आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

ये रहा रिजल्ट

उन्होंने आगे कहा कि ChatGPT जैसे मॉडल्स कैसे लोगों की कल्पना को आकर्षित कर रहे हैं, ये देखना काफी आकर्षक है. आपको बता दें कि ChatGPT OpenAI का एक प्रोडक्ट है. इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लैब की स्थापना मस्क ने की थी. हालांकि, अभी इस लैब से मस्क पूरी तरह से दूर है. ChatGPT लोगों के सवाल को AI और मशीन लर्निंग की मदद से रेस्पॉन्ड करता है. 


Advertisement
Advertisement