ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman के भारत आने की खबरों के बीच उनका एक बड़ा बयान सामने आया है. Sam Altman ने भारत को लेकर कहा कि स्मॉल मॉडल बनाने में भारत को लीडर बनना चाहिए. हालांकि उन्होंने कॉस्टिंग का भी जिक्र किया है कि वह हमेशा बढ़ेगी और इसमें अच्छा रिटर्न भी मिलेगा.
OpenAI CEO Sam Altman को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह जल्द ही भारत में आ सकते हैं. कई रिपोर्ट्स में तो दावा तक किया कि वह भारत में बुधवार को आएंगे. इन्हीं दावों के बीच सैम अल्टमैन की तरफ से बयान सामने आया और उन्होंने भारत की तारीफ की.
AI मॉडल से हो सकती है अच्छी कमाई
Sam Altman के मुताबिक, भारत को स्मॉल मॉडल्स (रीजनिंग मॉडल) बनाने का लीडर होना चाहिए. इस मॉडल की कॉस्ट हमेशा बढ़ रहेगी लेकिन इससे इंटेलीजेंस और कमाई में रिटर्न भी मिलेगा. निकट भविष्य में ये मॉडल स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में यह अहम भूमिका निभा सकते हैं और समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: AI से पूछा कार को लेकर आसान सवाल, जवाब बताने में पिछड़ गया चीनी ऐप DeepSeek
पॉपुलर है ChatGPT
AI इंडस्ट्री में ChatGPT चैटबॉट एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है. इस्तेमाल भारत समेत दुनिया के कई देशों में किया जाता है. यहां यूजर्स को प्रोम्प्ट देना होता है, जिसके बाद वह अपना पसंदीदा कंटेंट जनरेट रिसीव कर सकता है. हाल ही में OpenAI ने Deep Research को भी पेश किया था, जिसे ChatGPT के चैटबॉट में ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: चाइनीज AI चैट बॉट DeepSeek को कैसे करें मोबाइल में इस्तेमाल? जानें प्रोसेस
चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने AI इंडस्ट्री में खलूबली मचा कर रखी है. करीब 20 महीने पहले शुरु हुए स्टार्टअप ने AI इंडस्ट्री को प्लानिंग को बदल दिया है और पुराने कई रिकॉर्ड्स को भी तोड़ दिया है. 20 जनवरी 2025 को DeepSeek R1 ChatBot सस्ती सर्विस की वजह से तेजी से पॉपुलर हुआ.