Artificial Intelligence रिसर्च स्टार्टअप Open AI ने AI चैटबॉट ChatGPT पिछले साल नबंवर में लॉन्च किया था. ये चैटबोट लगातार चर्चा में बना हुआ है. ये किसी भी टॉपिक पर कम्पलीट टेक्स्ट और आइडिया प्रोड्यूस कर सकता है. इसमें इंसान की तरह भी कई काम करने की भी क्षमता है. इसका इस्तेमाल कर कविता या कहानी लिखी जा सकती है.
एक हफ्ता पहले कंपनी ने ओपन-टू-ऑल चैटबॉट को मॉनिटाइज करने की बात कही थी. अब कंपनी ने इसको प्रीमियम वर्जन को रोलआउट करना शुरू भी कर दिया है. इसको कंपनी ने ChatGPT Professional नाम दिया है. इससे इसकी कीमत के बारे में भी पता चल गया है.
पॉपुलर AI चैटबॉट का पेड वर्जन 42 डॉलर (लगभग 3400 रुपये) प्रति महीने पर उपलब्ध करवाया गया है. इसका खुलासा LinkedIn पोस्ट के जरिए किया गया. इसको Interesting Engineering ने सबसे पहले स्पॉट किया. ChatGPT के प्रीमियम वर्जन के साथ यूजर्स को एक्स्ट्रा फीचर्स मिलेंगे. यूजर्स को इससे इम्प्रूव्ड उपलब्धता फास्टर रिस्पांस टाइम के साथ प्रॉयोरिटी एक्सेस भी मिलेगा.
ChatGPT Professional: उपलब्धता और ऑफर
ChatGPT Professional का प्लान यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाता है. हालांकि, एक्सपेरिमेंटल फीचर्स की वजह से अलग-अलग यूजर्स के लिए इसका एक्सपीरिएंस अलग-अलग हो सकता है. ये डिपेंड करता है कि OpenAI के साथ कैसा एग्रीमेंट किया गया है.
अभी ChatGPT Professional जेनरल पब्लिक के लिए एक्सेसिबल नहीं होगा. अभी इस प्रीमियम फीचर्स को सेलेक्टेड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है. ChatGPT Professional मेंबरशिप के लिए OpenAI वेटलिस्ट लिंक भी अपने Discord सर्वर पर ऑफर कर रहा है.
कंपनी ने दावा किया है कि पेड वर्जन को हाई -डिमांड में भी उपलब्ध करवाया जाएगा और ब्लैकआउट विंडोज नहीं होगा. इसके साथ यूजर्स को कम थ्रोटलिंग और फास्टर रिस्पांस रेट भी मिलेगा. यूजर्स को प्रीमियम के साथ नए फीचर्स का प्रॉयोरिटी एक्सेस और ज्यादा API रिक्वेस्ट लिमिट मिलेगी.