scorecardresearch
 

China में क्यों बंद हुई ऐपल सप्लायर की फैक्ट्री? क्या iPhone 14 के लॉन्च पर पड़ेगा असर

Apple iPhone 14 सीरीज लॉन्च होने वाली है. कंपनी अगले महीने इस सीरीज को लॉन्च कर सकती है. ऐपल सप्लायर Foxconn की सिचुआन फैक्ट्री दो दिनों के लिए बंद कर दी गई है. इसकी वजह चीन के सिचुआन शहर में बढ़ती गर्मी है. क्या इस बंदी का असर ऐपल iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग पर भी पड़ेगा?

Advertisement
X
Apple के सप्लायर Foxconn की फैक्ट्री कुछ दिनों के लिए बंद
Apple के सप्लायर Foxconn की फैक्ट्री कुछ दिनों के लिए बंद

स्मार्टफोन समेत दुनिया का इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार मैन्युफैर्चरिंग के लिए चीन पर बहुत ज्यादा निर्भर है. यही वजह है कि जब भी चीन में कुछ होता है, तो इसका सीधा असर दुनियाभर के बाजारों पर पड़ने लगाता है. चीन ने तेजी से बढ़ते तापमान के बाद एक फैसाल लिया है, जिसका सीधा असर टेक और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों पर पड़ेगा. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो हीटवेव की वजह से हो रही पावर शॉर्टेज के कारण सिचुआन में कई प्रमुख कंपनियों को बंद करना पड़ा है. चीन ने सिचुआन प्रांत में कई बड़ी कंपनियों को 6 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

इन कंपनियों की लिस्ट में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बैटरी निर्माता कंपनी Contemporary Amperex Technology Co. Limited (CATL) भी शामिल है. 

किन कंपनियों पर पड़ेगा असर

इस कदम का सीधा असर टेस्ला के लिए बैटरी बनाने वाली CATL, ऐपल सप्लायर Foxconn, टोयोटा, Texas इंस्ट्रूमेंट, फॉक्सवैगन, Onsemi और दूसरी कंपनियों पर पड़ा है. चीन ने सिचुआन में काम करने वाली सभी फैक्ट्रियों को 20 अगस्त तक काम बंद रखने का आदेश दिया है.

चीन इस वक्त पिछले 60 साल के सबसे बुरे हीटवेव से जूझ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो कई शहरों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान हो गया है. इसकी वजह से एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बढ़ा है और पावर सप्लाई प्रभावित हो रही है.

Advertisement

अथॉरिटीज का कहना है कि वह इलाके में रहने वाले लोगों के लिए पावर सप्लाई बचाने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, यह इलाका काफी हद तक हाइड्रो पावर पर निर्भर है और गर्मी बढ़ने की वजह से पावर जनरेट होने में दिक्कत हो रही है. 

बैटरी और सेमीकंडक्टर का भी है हब

चीन का यह इलाका सिर्फ टेक और ऑटो कंपनियों के लिए ही नहीं बल्कि सेमीकंडक्टर और सोलर पैनल इंडस्ट्री के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. यहां पर lithium माइनिंग का भी काम होता है. लिथियम का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक कार और स्मार्टफोन की बैटरी में होता है.

कुछ लोगों का मनना है कि इससे लिथिमय सप्लाई घटेगी. हालांकि, Foxconn को ऐसा नहीं लगता है. Foxconn ऐपल का प्रमुख सप्लायर है. कंपनी इस फैक्टरी में आईपैड तैयार करने का काम करती है. ऐसे में iPhone 14 की लॉन्चिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं बंदी सिर्फ कुछ दिनों के लिए है इसलिए दूसरी चीजों पर भी ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement