scorecardresearch
 

Xiaomi स्मार्टफोन के इस फीचर पर भड़का चीन, हटाने का दिया आदेश

हाल ही में Xiaomi ने चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi Mix 4 लॉन्च किया था. इसमें एक नया फीचर anti-theft दिया गया था. इसके बारे में काफी चर्चा भी हुई. इस फीचर से यूजर्स तब भी अपना फोन खोज सकते हैं जब फोन में सिम ना हो. अब इसको लेकर एक नई खबर आई है. 

Advertisement
X
Xiaomi
Xiaomi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाल ही में Xiaomi ने चीन में अपना फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया था
  • एक फीचर पर चीनी सरकार को ऐतराज है

हाल ही में Xiaomi ने चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi Mix 4 लॉन्च किया था. इसमें एक नया फीचर anti-theft दिया गया था. इसके बारे में काफी चर्चा भी हुई. इस फीचर से यूजर्स तब भी अपना फोन खोज सकते हैं जब फोन में सिम ना हो. अब इसको लेकर एक नई खबर आई है. 

Advertisement

South China Morning Post की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को हटाने का आदेश Xiaomi को चीनी सरकार ने दिया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि Xiaomi ने इस बात की जानकारी Weibo पर दी कि इस फीचर को हटा दिया जाएगा. 

रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर रूल्स को फॉलो नहीं करता है. इसके लिए चीनी रेगुलेटर से भी परमिशन नहीं ली गई. चीन में eSIM या वर्चुअल सिम टेक्नोलॉजी को लेकर काफी ज्यादा कड़ा नियम है. इस मुद्दे पर Xiaomi ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. 

इस हफ्ते की शुरूआत में चीन में Mi Mix 4 को लॉन्च किया गया था. Xiaomi के फाउंडर Lei Jun ने इस फीचर के बारे में बताया था. फिलहाल तो इस फीचर को हटाने की खबर सामने आई है. लेकिन लॉन्च के टाइम उन्होंने बताया था कि Xiaomi यूजर्स की प्राइवेसी प्रोटेक्शन को लेकर हमेशा ध्यान देती है. 

Advertisement

Mi Mix 4 चीनी टेक जायंट का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. Mi Mix 4 में डिस्प्ले के अंदर फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 888+ 5G प्रोसेसर का यूज किया गया है. रैम की बात करें इसमें 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दिया गया है. 
 

 

Advertisement
Advertisement