हाल ही में Apple iPhone 14 को लॉन्च किया गया है. iPhone 14 सीरीज में कुछ ज्यादा नयापन नहीं है. लेकिन, लोग इसको लेकर काफी ज्यादा उत्साह में है. कोरोना के बावजूद चीन में Apple iPhone 14 सीरीज को लेकर काफी ज्यादा डिमांड है.
चीनी वेंडर्स इसको लेकर काफी ज्यादा खुश भी हैं. कोरोना के बाद से कम हो रही सेल को Apple iPhone 14 एक बूस्ट दे रहा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, Shenzhen जिले के एक ऐपल वेंडर ने कहा कि iPhone 14 को लेकर अर्ली डिमांड देखी जा रही है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी बहुत ज्यादा सेल होने की भी उम्मीद है. Shenzhen जिले का Huaqiangbei मार्केट कोविड-19 सुरक्षा मानकों की वजह से बंद है. एक मर्चेंट Zheng ने बताया कि नए आईफोन के लिए उनको काफी ज्यादा रिक्वेस्ट आ रही है.
iPhone 14 सीरीज की अभी प्री-बुकिंग चल रही है जबकि इस ऑफिशियल सेल 16 सितंबर से शुरू होगी. iPhone Pro Max जैसे प्रीमियम मॉडल्स के लिए भी काफी ज्यादा रिक्वेस्ट आ रही है. Zheng जैसे हजारों दूसरे मर्चेंट्स की दुकान Huaqiangbei में है.
ऑफिस से हो रहा है काम
लेकिन इसके साथ बैक में ऑफिस में भी है. बढ़ते कोरोना की वजह से यहां अगस्त से ही लॉकडाउन लगा हुआ है. इस वजह से दुकानें बंद रहती हैं लेकिन, ऑफिस खोला जा सकता है. इस वजह से ऑफिस से ही आईफोन 14 के प्री-ऑर्डर को लिया जा रहा है.
रिपोर्ट में एक वेंडर ने दावा किया है कि ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 13 से ज्यादा हॉट है. इसको पहले से ज्यादा सक्सेस भी मिलेगा. आपको बता दें कि ऐपल ने 7 सितंबर को नई आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है.
चार मॉडल्स किए गए पेश
इस सीरीज में iPhone 14, 14 Plus, 14 Pro और 14 Pro Max शामिल हैं. इस बार कंपनी ने मिनी मॉडल को पेश नहीं किया है. इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले, क्रैश डिटेक्शन, सैटेलाइट से Emergency SOS, नोटिफिकेशन के लिए एक इनोवेटिव तरीका और एक्टिविटी के लिए Dynamic Island दिया गया है.
भारत में iPhone 14 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया किया गया है. जबकि 14 Plus की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है. iPhone 14 Pro में एक नया प्रो कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसमें 48-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.