scorecardresearch
 

ताइवान पर चीनी हैकर्स का साइबर हमला, 10 घंटे तक सरकारी वेबसाइट पर लहराता रहा चीन का झंडा

China Taiwan Crisis: चीनी और ताइवान के बीच चल रही टेंशन में अब हैकर्स की एंट्री हो गई है. चीनी हैकर्स ने ताइवान की कई सरकारी वेबसाइट्स को हैक कर लिया है और इस पर चीन का झंडा लगा दिया. इसकी जानकारी ताइवान न्यूज ने दी है. ताइवान की वेबसाइट पर 10 घंटे तक चीन का झंडा लगा रहा. साइबर वर्ल्ड के साथ साथ ताइवान को रियल वर्ल्ड में भी चीन की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
China Taiwan Crisis: ताइवान पर चीनी हैकर्स का हमला
China Taiwan Crisis: ताइवान पर चीनी हैकर्स का हमला

ताइवान और चीन में चल रही तनातनी अब रियल वर्ल्ड से साइबर वर्ल्ड में एंटर कर चुकी है. रूस यूक्रेन युद्ध की तरह ही यहां भी साइबर अटैक और हैकिंग के मामले धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं. चीनी हैकर्स ने ताइवान की सरकारी वेबसाइट्स को हैक कर लिया. हैकर्स ने एक दो नहीं बल्कि ताइवान की कई सरकारी वेबसाइट्स को टार्गेट किया है. 

Advertisement

इसकी जानकारी ताइवान न्यूज ने दी है. इन वेबसाइट्स पर चीनी झंडा नजर आ रहा है. साइबर वर्ल्ड की तरह ही चीन ने ताइवान की वास्तविक दुनिया में भी घेराबंदी कर रखी है.

अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे की वजह से चीन भड़का हुआ है और लगातार ताइवान को डराने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए चीन में ताइवान के आसपास फायर ड्रिल शुरू कर दी है. 

10 घंटे तक ताइवान की सरकारी वेबसाइट हैक

ताइवान सरकार की एक वेबसाइट पर तो लगभग 10 घंटे तक चीनी झंडे की तस्वीर लगी रही. शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक ताइवान की सरकारी वेबसाइट पर चीन का झंडा दिखता रहा. 

चीन हर तरफ से ताइवान की घेराबंदी करने में जुट गया है. जहां साइबर वर्ल्ड में हैकर्स ताइवान को टार्गेट कर रहे हैं. वहीं रियल वर्ल्ड में चीन ने फायर ड्रिल शुरू कर दी है. व्यापार क्षेत्र में भी ताइवान को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

चीन ने सख्त किए नियम, ऐपल ने सप्लायर्स को चेताया

ताइवान से चीन आने वाले शिपमेंट्स को रिव्यू और कस्टम जांच के नाम पर रोका जा रहा है. दिग्गज अमेरिकी कंपनी ऐपल ने इस संबंध में अपने सप्लायर्स को चेताया है.

गुरुवार को Made In Taiwan का लेबल लगे होने की वजह से ऐपल के सप्लायर Pegatron का शिपमेंट रिव्यू के लिए भेज दिया गया. हालांकि, इस बारे में ऐपल ने कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है.

सूत्रों की हवाले से आ रही खबरों की मानें तो किसी इंपोर्टेड डिक्लेरेशन फॉर्म, डॉक्यूमेंट या कार्टन पर 'Made In Taiwan' का लेबल होने पर शिपमेंट को कस्टम जांच का सामना करना पड़ रहा है.

यहां तक की नियमों के उल्लंघन पर 4000 युआन (लगभग 47 हजार रुपये) का जुर्माना लग रहा है. इसके अलावा शिपमेंट रिजेक्ट भी हो सकता है. 

Advertisement
Advertisement