scorecardresearch
 

Apple से पहले एक चीनी शख्स ने बना दिया फोल्डिंग iPhone, कमाल का है डिजाइन

सैमसंग और दूसरी कंपनियों ने अपने फोल्डिंग फोन्स इंट्रोड्यूश कर दिए हैं. मगर अभी तक ऐपल ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, ऐपल से पहले एक शख्स ने 'फोल्डिंग आईफोन' तैयार कर लिया है. चीनी शख्स ने फोल्डिंग स्मार्टफोन का एक प्रोटोटाइप तैयार किया है, जिसमें कई बेसिक फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement
X
इस शख्स ने तैयार किया फोल्डिंग iPhone
इस शख्स ने तैयार किया फोल्डिंग iPhone

क्या आपने फोल्डेबल आईफोन देखा है? फोल्डेबल फोन के नाम पर आपने अभी तक सैमसंग, शाओमी, ओपो, वीवो और दूसरे ब्रांड्स के फोन के बारे में सुना या देखा होगा. मगर ऐपल ने अभी तक फोल्डेबल आईफोन पर कोई जानकारी नहीं दी है. ऐपल से पहले एक शख्स ने 'फोल्डेबल iPhone' तैयार कर लिया है.

Advertisement

खैर इसे फोल्डेबल नहीं बल्कि फ्लिप आईफोन कहना बेहतर होगा. एक शख्स ने ऐपल से पहले इस फोन को तैयार किया है. हालांकि, ये एक प्रोटोटाइप ही है, जिसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं.

चीनी फैन ने तैयार किया फोल्डिंग आईफोन

चीनी शख्स ने सैमसंग और दूसरे फ्लिप फोन्स के पार्ट की मदद से ऐपल का 'पहला फोल्डिंग फोन' तैयार किया है. इस शख्स ने फोल्डिंग आईफोन को iPhone V नाम दिया है. चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म BiliBili पर इसका वीडियो मौजूद है.

इसे तैयार करने के लिए युवक ने क्लैमशेल डिजाइन को चुना, जो सैमसंग की पॉपुलर Galaxy Z Flip सीरीज में देखने को मिलता है. इसी डिजाइन फिलॉसफी को फॉलो करते हुए चीनी युवक ने पहला 'फोल्डिंग आईफोन' तैयार किया है. 

इस तरह से तैयार किया डिजाइन

शख्स ने स्मार्टफोन के इंटरनल कंपोनेंट्स को दो हिस्सों में बांट दिया और फिर उन्हें एक दूसरे से कनेक्ट किया है. नीचे के हिस्से में उसने मदरबोर्ड, प्रोसेसर और मेमोरी जैसी चीजे लगाई हैं. हालांकि, ये स्मार्टफोन अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है. बल्कि इसे प्रोटोटाइप कहना बेहतर होगा.

Advertisement

इसमें आपको फोल्डेबल स्क्रीन मिलती है. स्मार्टफोन में कैमरा और दूसरे बेसिक फंक्शन जोड़े गए हैं, जो नॉर्मल तरीके से काम कर रहे हैं. फैन ने एक फेक प्रमोशनल वीडियो भी तैयार किया है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी, A16 Bionic चिपसेट, 12MP ल्फी का सेकैमरा जैसे दूसरे फीचर्स को दिखाया गया है.

वैसे इस प्रोटोटाइप की स्क्रीन पूरी तरह से फोल्ड ती हैनहीं हो. ध्यान रहे कि ये आधिकारिक आईफोन नहीं है और इसे बनाने में बहुत से पार्ट्स को रिप्लेस किया गया है. 

Advertisement
Advertisement