scorecardresearch
 

CJI DY चंद्रचूड़ ने कही ये बड़ी बात, AI को बताया गेम चेंजर, लेकिन...

CJI D Y Chandrachud ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को लेकर अपनी राय सामने रखी है. उन्होंने जहां एक तरफ इस टेक्नोलॉजी के फायदे गिनाए और इस तकनीक को क्रांतिकारी भी बताया है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इसकी खामियों पर भी प्रकाश डाला. यह बाद उन्होंने भारत और सिंगापुर ज्यूडिसियल कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
CJI D Y Chandrachud ने AI को बताया क्रांतिकारी.
CJI D Y Chandrachud ने AI को बताया क्रांतिकारी.

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI D Y Chandrachud) ने AI को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने बताया कि कैसे इसका इस्तेमाल भारतीय ज्यूडिशियल सिस्टम में कर सकते हैं. बीते दो साल से AI को लेकर लगभग हर एक सेक्टर के लोगों के बीच में चर्चा है कि यह फायदेमंद साबित होगा या फिर नुकसान करेगा? अब CJI ने इस पर अपनी राय रखी. 

Advertisement

CJI चंद्रचूड़ ने भारत और सिंगापुर ज्यूडिसियल कॉन्फ्रेंस के दौरान टेक्नोलॉजी के उपयोग पर अपनी राय रखी और AI को जरूरी भी बताया. उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया में टेक्नोलॉजी के बढ़ते कदम और AI के इस्तेमाल को गेम चेंजर बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये समय विकास को अपनाने का है, हालांकि ये देखना होगा कि टेक्नोलॉजी का पूरा लाभ कैसे मिलेगा. 

बोलेः AI का गलत इस्तेमाल ना किया जाए

CJI चंद्रचूड़ ने इस बात पर जोर दिया कि हमें ये भी ध्यान रखना होगा कि AI का गलत इस्तेमाल ना किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि ये भी सुनिश्चित करना होगा कि ये अमीर और गरीब के बीच की खाई को और गहरा ना करे. 

यह भी पढ़ें: CJI DY चंद्रचूड़ की कार का फोटो वायरल, नंबर देखकर चौंक जाएंगे आप, जानिए क्या है कीमत?

Advertisement

कई अदालतों में पहले से हो रहा AI का इस्तेमाल 

उन्होंने कहा कि कई शीर्ष अदालतों में पहले से ही AI को पेश किया जा चुका है, जो लाइव ट्रांस्क्रिप्शन की सर्विस देते हैं. यह सर्विस हिंदी समेत 18 स्थानीय भाषाओं में मौजूद है और यह लीगल इंफोर्मेशन को आम लोगों को एक्सेस करने की सुविधा देते हैं. 

यह भी पढ़ें: UP में स्मार्टफोन बना काल, मोबाइल में हुआ ब्लास्ट और 4 बच्चों की हुई मौत, कैसे रहें सेफ?

CJI बोले, कई काम में AI होगा उपयोगी 

उन्होंने कहा कुछ टास्क में AI उपयोगी साबित हो सकता है, जिसमें डॉक्यूमेंट रिव्यू, केस मैनेजमेंट और शेड्यूलिंग आदि शामिल हैं. AI की मदद से एडमिनस्ट्रेटिव प्रोसेस को आसान किया जा सकता है और पेपरवर्क को कम किया जा सकता है. यह सिर्फ खर्च कम करने का काम नहीं करेगा, बल्कि यह लोगों को जल्द से जल्द न्याय पाने में मददगार साबित हो सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement