scorecardresearch
 

CJI DY चंद्रचूड़ की कार का फोटो वायरल, नंबर देखकर चौंक जाएंगे आप, जानिए क्या है कीमत?

CJI DY Chandrachud Car Number Plate: CJI DY चंद्रचूड़ अक्सर चर्चा में रहते हैं और इस बार उनकी कार की नंबर प्लेट वायरल हो रही है. वे Mercedes E 350 D कार का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस दौरान उनकी कार नहीं, बल्कि उनकी कार की नंबर प्लेट चर्चा बटौर रही है. CJI DY चंद्रचूड़ की कार का नंबर बड़ा ही आकर्षक है, जिसे कूल नंबर प्लेट बताया. आइए आप भी जानिए क्या है उसमें खास.

Advertisement
X
जस्टिस DY चंद्रचूड़ की कार का ये है नंबर.
जस्टिस DY चंद्रचूड़ की कार का ये है नंबर.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) DY चंद्रचूड़ की कार की नंबर प्लेट वायरल हो रही है. रविवार दोपहर X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट होते ही जस्टिस DY चंद्रचूड़ की कार के नंबर प्लेट की चर्चा हर जगह होने लगी. अब सवाल आता है कि आखिर इस नंबर प्लेट में ऐसा खास क्या है, हालांकि यह कार मर्सडीज है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

दरअसल, बिजनेस एग्जीक्यूटिव Lloyd Mathias ने रविवार को X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट की है, जो अपने आप में बेहद ही खास है और इसकी चर्चा आज हर जगह हो रही है. Lloyd Mathias के पोस्ट में दिखाया है कि जस्टिस DY चंद्रचूड़ की कार का नंबर DL1 CJI 0001 है, जो बहुत ही कूल है.

X पोस्ट से हुआ खुलासा 

Lloyd Mathias ने पोस्ट पर लिखा, कल दिल्ली में एक प्राइवेट समारोह में भारत के मुख्य न्यायधीश, धनंजय चंद्रचूड़ को देखा. बाहर निकलते समय, मैं उनकी कार के लाइसेंस प्लेट (DL1 CJI 0001) को देखे बिना रह नहीं सका. वेरी कूल. कितना अच्छा होता अगर मुख्य चुनाव आयुक्त की कार का नंबर DL1 CEC 0001 होता?. 

यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक

Advertisement

Lloyd Mathias का पोस्ट 

जस्टिस DY चंद्रचूड़ की कार 

जस्टिस DY चंद्रचूड़ के पास रहने वाली यह Mercedes E 350D है. फ्री-प्रेस जर्नल के मुताबिक, यह कार भारत के सुप्रीम कोर्ट के नाम पर रजिस्टर्ड है. ऐसे में यह कार जस्टिस DY चंद्रचूड़ की पर्सनल कार नहीं है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A34 5G हुआ सस्ता, मिल रहा कई हजार का डिस्काउंट, जानिए ऑफर

जस्टिस DY चंद्रचूड़ की कार की कीमत 

जस्टिस DY चंद्रचूड़ के पास रहने वाली यह Mercedes E 350D कार ई-क्लास लाइनअप का टॉप मॉडल है. इसकी कीमत 88 लाख रुपये है. यह कार कई अच्छे फीचर्स और चार कलर में आती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement