scorecardresearch
 

Facebook में हो रहा बड़ा बदलाव, क्लासिक फेसबुक सितंबर से होगा बंद

फेसबुक क्लासिक अगले महीने से उपलब्ध नहीं होगा. कंपनी ने कहा है कि नए फेसबुक वेबसाइट में इंप्रूवमेंट किए गए हैं और डार्क मोड भी दिया गया है.

Advertisement
X
Represeentationl Image
Represeentationl Image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्द ही आपके पास फेसबुक क्लासिक यूज करने का ऑप्शन नहीं होगा.
  • कंपनी ने कहा, जा रहा है कि फेसबुक क्लासिक
  • फेसबुक के नए वेब यूजर इंटरफेस में किए गए हैं कई बदलाव
  • नए फेसबुक वेबसाइट इंटरफेस को लेकर लोगों की अलग अग राय

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फ़ेसबुक पर पिछले कुछ महीनों से नए लेआउट पर काम चल रहा है. आपमें से कई इसे यूज भी कर रहे होंगे. लेकिन अब तक इस नए लेआउट को ऑप्शन रखा गया था. अब कंपनी इसे बदल रही है.

Advertisement

फ़ेसबुक के मुताबिक़ जल्द ही फ़ेसबुक क्लासिक ख़त्म किया जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि फ़ेसबुक की नई वेबसाइट में इंप्रूवमेंट किए गए हैं और कंपनी लोगों को नए लुक का अनुभव कराने के लिए उत्साहित है.

क्लासिक फ़ेसबुक सितंबर से उपलब्ध नहीं होगा और इससे पहले कंपनी ने लोगों से फ़ीडबैक भी मांगे हैं.

क्लासिक फ़ेसबुक यूज कर रहे फ़ेसबुक यूजर को स्क्रीन पर एक मैसेज मिल रहा है. इसमें कहा गया है कि आप अब नए Facebook.com को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं.

Facebook pop up
फेसबुक यूजर को मिल रहा ये मैसज

नए फ़ेसबुक की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि न्यूज़ फ़ीड पहले से ज़्यादा वाइड और इमर्सिव हैं. लोडिंग टाइम कम है और ख़ास बात ये है कि इसमें डार्क मोड भी दिया गया है जो इन दिनों लगभग सभी पॉपुलर ऐप्स में आ चुका है.

Advertisement

नए फ़ेसबुक यूज़र इंटरफ़ेस की बात करें तो इसके सेंटर में न्यूज़फीड है जो नैरो है. इसमें इंटीग्रेटेड मैसेंजर दिया गया है और आइकॉन को भी बदला गया है. पहली नज़र में नया फ़ेसबुक वेब का लेआउट मोबाइल इंटरफ़ेस से मिलता जुलता ही लगता है.

हालाँकि सोशल मीडिया पर कई लोग नए फ़ेसबुक लेआउट को पसंद नहीं कर रहे हैं और उनका कहना है कि क्लासिक फ़ेसबुक ज़्यादा बेहतर है. न

या फ़ेसबुक लेआउट मोबाइल की तरह ही लगता है इस वजह से भी कई लोग सोशल मीडिया पर क्लासिक फ़ेसबुक की ही मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement