scorecardresearch
 

Clubhouse ऐप अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी, कंपनी का ऐलान

Clubhouse अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए भी आ रहा है. कंपनी ने अमेरिका में इसे जारी कर दिया है और जल्द ही ये भारत सहित दूसरे देशों में आएगा.

Advertisement
X
Clubhouse
Clubhouse
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Clubhouse अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा.
  • Clubhouse ऑडियो बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप है.

ऑडियो बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप Clubhouse कुछ समय में ही काफी पॉपुलर हो चुका है. अब तक ये ऐप सिर्फ iOS यूजर्स के लिए था, लेकिन अब कंपनी ने इसका Android वर्जन भी जारी कर दिया है. ये फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और इसका एपीके फाइल एंड्रॉयड पर डाउनलोड किया जा सकता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि ये ऐप iOS के लिए भी इन्वाइट बेस्ड रखा गया यानी जो यूजर पहले Clubhouse यूज हैं वो दूसरों को इन्वाइट भेज सकते हैं.  

Clubhouse ने फिलहाल Android बीटा वर्जन ऐप लॉन्च किया है. ये अभी के लिए अमेरिकी यूजर्स के लिए है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि जल्द ही एंड्रॉयड के लिए ये ऐप वर्ल्ड वाइड जारी किया जाएगा. 

गौरतलब है कि हाल ही में इस कंपनी को 4 बिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है. ये ऐप लगातार पॉपुलर हो रहा है, क्योंकि यहां एलोन मस्क ने भी सेशन किए हैं. इसके अलावा और भी कई हस्तियां यहां आ कर एक दूसरे के साथ बातचीत करते हैं. 

Clubhouse के मुताबिक कंपनी का प्लान कुछ हफ्तों तक कम्यूनिटी से फीडबैक लेना है. कुछ इश्यू आ रही है तो इसे ठीक किया जाएगा और कुछ फाइनल फीचर्स पर काम किया जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि पेमेंट फीचर पर भी काम किया जा रहा है. 

Advertisement

आपको बता दें कि Clubhouse की तरह ही फेसबुक भी एक फीचर ला रहा है जिसे फेसबुक के मुख्य ऐप में दिया जा सकता है. इसी तरह Twitter का ऑडियो बेस्ड फीचर Space भी इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है. ऑडियो बेस्ड प्लैटफॉर्म इन दिनों ट्रेंड में हैं. 

फेसबुक ने हाल ही में Clubhouse से मिलता जुलता एक्स्पेरिमेंटेल फीचर पेश किया था. हालांकि उसके फीचर Clubhouse से काफी अलग हैं. लेकिन जल्द ही Clubhouse जैसा फीचर फेसबुक पर आ रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement