scorecardresearch
 

Bluetooth Calling के साथ Noise ColorFit Pro 4 Max लॉन्च, बिना फोन टच किए होगी कॉलिंग, जानें कीमत

Bluetooth Calling के साथ Noise ColorFit Pro 4 Max को पेश कर दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ कंपनी ने ColorFit Pro 4 को पेश किया है.

Advertisement
X
Noise ColorFit Pro 4 Max
Noise ColorFit Pro 4 Max
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Noise ने हाल ही में पेश किया था स्मार्ट ग्लास
  • दो नई स्मार्टवॉच को किया गया है लॉन्च

Noise ने अभी हाल ही में i1 स्मार्ट ग्लास को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने दो नई स्मार्टवॉच ColorFit Pro 4 और ColorFit Pro 4 Max को पेश किया है. ColorFit Pro 4 Max का कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है लेकिन ये अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है. 

Advertisement

Noise ColorFit Pro 4 Max की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. इसमें पिछले वर्जन के मुकाबले बेहतर डिस्प्ले और एक डिजिटल क्राउन नेविगेशन के लिए दिया गया है. ColorFit Pro 4 Max में Bluetooth Calling का भी ऑप्शन दिया गया है. 

ये कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है. इस वजह से आप Noise ColorFit Pro 4 Max से अलार्म सेट करना, वॉयस असिस्टेंट को कमांड देकर किसी फंक्शन को ओपन करने जैसी बेसिक्स चीजें जैसे की जा सकती हैं. ये ऐपल सिरी, Amazon Alexa और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करती है. 

Noise ColorFit Pro 4 Max iPhones के साथ-साथ एंड्रॉयड फोन पर भी काम करता है. इसमें 1.80-इंच की TFT LCD स्क्रीन दी गई है. इसका रेज्योलूशन 240×258 पिक्सल का है. इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस के ऑप्शन्स दिए गए हैं. कंपनी ने इसके अफोर्डेबल वैरिएंट ColorFit Pro 4 को भी पेश किया है. 

Advertisement

इसकी कीमक 3,499 रुपये रखी गई है. इसमें 1.72-इंच TFT LCD स्क्रीन 356×400 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है. दोनों ही स्मार्टवॉच को लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर बैटरी 7 दिन तक साथ निभाती है. 

वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP68 रेटिंग भी गई है. ColorFit Pro 4 और ColorFit 4 Pro Max में रियल टाइम हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और स्ट्रेस मॉनिटर का सपोर्ट दिया गया है. दोनों ही वॉच में कई फिटनेस रिलेटेड फीचर्स और 100 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement