scorecardresearch
 

Ukraine-Russia युद्ध की वजह से महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन्स, ये है वजह

Russia-Ukraine युद्ध का असर स्मार्टफोन पर भी पड़ने वाला है. इस युद्ध के कारण स्मार्टफोन्स महंगे होने वाले हैं. इसका कारण चिप सप्लाई का प्रभावित होना है. जानिए कैसे पड़ेगा स्मार्टफोन कंपनियों पर इसका असर.

Advertisement
X
Smartphone
Smartphone
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले साल से ही जारी है चिप शॉर्टेज
  • स्मार्टफोन्स पर पड़ेगा युद्ध का असर

Russia Ukraine पर लगातार हमला कर रहा है. यूक्रेन ने भी पीछे नहीं हटने का ऐलान कर दिया है. इस युद्ध का असर बाकी देशों पर भी पड़ा रहा है. इसके कारण पहले से चिप शॉर्टेज का सामना कर रही इंडस्ट्री पर और भी बुरा असर पड़ने वाला है. 

Advertisement

इसके कारण स्मार्टफोन भी महंगे हो सकते हैं. रिसर्च फर्म Techcet के अनुसार आपको बता दें कि यूक्रेन नियॉन गैस का बड़ा प्रोड्यूसर है. इसका उपयोग चिप बनाने में यूज होने वाले लेजर के लिए होता है. ये U.S. semiconductor-grade neon का 90 परसेंट सप्लाई करता है. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि पैलेडियम (Palladium) का 35 प्रतिशत का सोर्स रूस ही है. इस रेयर मेटल का यूज भी सेमीकंडक्टर बनाने के लिए किया जाता है. इन दोनों के बीच तनाव होने से इन एलिमेंट्स का एक्सपोर्ट कम होगा और इससे बड़े प्लेयर जैसे Intel प्रभावित होंगे. जो 50 परसेंट नियॉन Eastern Europe से लेते हैं. 

JPMorgan के अनुसार कंपनियां चीन, अमेरिका और कनाडा जाकर सप्लाई को बूस्ट कर सकती है. लेकिन, ये काफी धीमा हो सकता है. माइक्रो-चिप की शॉर्टेज साल 2021 की बड़ी समस्या रही है. कुछ एनालिस्ट ने अनुमान लगाया था कि ये दिक्कत 2022 में खत्म हो जाएगी. 

Advertisement

लेकिन, अब इस युद्ध के बारे ऐसा संभव होता दिख नहीं रहा है. अमेरिका ने जो रूस पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है उसमें ये भी कहा गया है माइक्रोचिप के सप्लाई को रूस से बंद कर दिया जाएगा. लेकिन, जैसा की ऊपर बताया है रूस-यूक्रेन माइक्रोचिप बनाने के लिए लगने वाले प्रोडक्ट्स के मेजर सप्लायर है.  

चिप बनाने वाली कंपनियां एक-दो हफ्ते तक इस दिक्कत को होल्ड करके रख सकती है. लेकिन, ज्यादा दिन तक अगर सप्लाई ठप रहती है तो इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा. इससे सेमीकंडक्टर का प्रोडक्शन तो प्रभावित होगा. साथ ही माइक्रोचिप वाले प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन्स, कार भी महंगे हो जाएंगे. 

Advertisement
Advertisement