कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए 1 मई से 18 साल और इससे ऊपर के लोग योग्य हैं. आज से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है. लेकिन Cowin और Aarogya Setu ऐप लगातार क्रैश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं.
गौरतलब है कि Cowin और Aarogya Setu ऐप के अलावा Cowin पोर्टल से भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. लेकिन Cowin पोर्टल भी रह-रह कर क्रैश कर रहा है.
Cowin Portal is working. There was a minor glitch at 4 PM that was fixed. 18 plus can register. pic.twitter.com/c94fpoURcT
— Aarogya Setu (@SetuAarogya) April 28, 2021
क्यों क्रैश कर रहे हैं ऐप्स और वेबसाइट - सिंपल है, सर्वर पर लोड ज्यादा है और सर्वर पावरफुल नहीं हैं. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जानी चाहिए थी जो होता हुआ नहीं दिख रहा है. लोग वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान हैं.
OTPs coming very late in CoWIN, so timed out.
— Voice of Youth (@KumarK31857624) April 28, 2021
Aarogya Setu logging in with difficulties but showing server error
Crashed within 3 minutes if opening! #Shotsfor18Plus #cowinregistration#VaccineRegistration pic.twitter.com/16p7UsSsCX
बहरहाल, इसी बीच कई लोगों का रजिस्ट्रेशन हो भी रहा है, लेकिन कई लोगों के पास OTP नहीं आ रहे हैं. आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए फोन नंबर पर OTP भेजा जाता है. बिना OTP के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पता है.
Everyone to CoWin OTP#VaccineRegistration pic.twitter.com/tACKgQFHv3
— Punarvasu (@punarvasuv) April 28, 2021
सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर Cowinregistration के साथ Cowindown हैशटैग भी चल रहे हैं. Cowin की वेबसाइट ऐक्सेस हो रही है, फिर भी कई लोगों को वैक्सीन रजिस्ट्रेशन में दिक्कते आ रही हैं. कुछ यूजर्स को ये भी मैसेज मिल रहा है कि अभी सिर्फ 45 साल या इससे ऊपर के लोग ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
Getting OTP after 180 seconds
— पंकू राज पुरोहित (@Pankaj_Singh_07) April 28, 2021
Meanwhile Indians after 180 sec:- #cowinregistration#VaccineRegistration pic.twitter.com/GKfbPak9Vw
सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर खूब मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ट्विटर पर IRCTC भी ट्रेंड कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में IRCTC वेबसाइट भी खूब क्रैश होती रही है.
#VaccineRegistration
— Dheeraj jangir (@Dkj1409) April 28, 2021
Why not for 18+ now pic.twitter.com/jIvd4QVySb
Cowin portal started taking registrations at 4PM.
— Blue Kini (@ameykini) April 28, 2021
The server crashed at 4:01PM.
Indians be like,#cowinregistration #CowinApp #VaccineRegistration pic.twitter.com/R0E08zqk8s
फिलहाल Co-WIN पर बुधवार को 79,65,720 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया. जिसमें से अधिकतर ने आखिरी के 3-4 घंटों में किया. इसमें 18 से 44 उम्र के लोग शामिल थे. साइट पर ट्रैफिक 55,000 पर सेकंड था.
There have been 79,65,720 registrations on Co-WIN today, most of these in the last three hours (16:00-19:00) and mostly of 18-44 age group. We have seen a traffic of 55,000 hits per second. System functioning as expected. pic.twitter.com/AgLt3fMB7Z
— RS Sharma (@rssharma3) April 28, 2021