scorecardresearch
 

Crossbeats की नई स्मार्टवॉच Bluetooth Calling के साथ लॉन्च, बिना फोन को टच किए करें कॉल

Crossbeats Ignite Atlas Launched: Crossbeats की नई स्मार्टवॉच Ignite Atlas को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें हेल्थ रिलेटेड कई फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
X
Crossbeats Ignite Atlas
Crossbeats Ignite Atlas
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस स्मार्टवॉच में GPS का भी सपोर्ट
  • Bluetooth Calling के साथ आती है स्मार्टवॉच

Crossbeats ने अपनी नई स्मार्टवॉच Ignite Atlas को भारत में पेश कर दिया है. इसमें 1.69-इंच की HD स्क्रीन दी गई है. ये 30-प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है. इस स्मार्टवॉच को Crossbeats की ऑफिशियल वेबसाइट से बेचा जाएगा.

Advertisement

Crossbeats Ignite Atlas को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें से तीन डुअल कलर स्कीम के साथ आती है. इसमें बिल्ट-इन GPS, Bluetooth वॉयस कॉलिंग, AI-पालर्ड सेंसर हेल्थ मॉनिटरिंग और 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. 

Crossbeats Ignite Atlas की कीमत और उपलब्धता

Crossbeats Ignite Atlas को फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इसे 4,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध करवाया गया है. हालांकि, इसकी रिटेल कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. 

ये भी पढ़ें:- अब Redmi Note 10S की कीमत में भी भारी कटौती, काफी सस्ता हो गया 5,000mAh बैटरी वाला ये फोन

Crossbeats Ignite Atlas स्मार्टवॉच को Vivid Black, Imperial Blue, Scarlet Green, Scarlet Grey और Fiery Red कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमें से Scarlet Green, Scarlet Grey, और Fiery Red कलर ऑप्शन में होल-पंच स्टाइल स्ट्रैप और डुअल कलर स्कीम दी गई है. 

Advertisement

Crossbeats Ignite Atlas के स्पेसिफिकेशन्स 

Crossbeats Ignite Atlas में 1.69-इंच की IPS टचस्क्रीन HD रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसमें 100 कस्टमाइजेबल वॉच फेस दिए गए हैं. इसकी पीक ब्राइटनेस 500 nits तक की है. इसमें बिल्ट इन प्रीमियम ABS मैटेरियल का यूज किया गया है.

इसमें वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग दी गई है. इसे iOS और Android दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth versions 3.0 और 5.0 दिया गया है. ये Realtek ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. 

Crossbeats Ignite Atlas में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, SpO2 ट्रैकिंग, पेडोमीटर, Stress Monitoring और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 420mAh की बैटरी दी गई है. इसको लेकर कंपनी दावा करती है कि बिना GPS ट्रैकिंग एनेबल्ड के ये 10 दिन तक साथ निभाती है. 

 

Advertisement
Advertisement