scorecardresearch
 

Bluetooth-Calling के साथ Crossbeats की नई स्मार्टवॉच लॉन्च, दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Crossbeats Orbit X में Bluetooth Calling Smartwatch को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसमें AMOLED डिस्प्ले और हेल्थ से रिलेटेड फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
X
Crossbeats Orbit X
Crossbeats Orbit X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Orbit सीरीज में Bluetooth कॉलिंग का सपोर्ट
  • 5,999 रुपये रखी गई है Orbit X की कीमत

Crossbeats ने अपनी स्मार्टवॉच लाइनअप को बढ़ाया है. Crossbeats की नई स्मार्टवॉच Orbit X को लॉन्च किया गया है. Crossbeats Orbit X में Bluetooth कॉलिंग फंक्शनलिटी के अलावा AMOLED स्क्रीन दी गई है. 

Advertisement

Crossbeats Orbit X की कीमत और उपलब्धता

Crossbeats Orbit X को 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टवॉच को Midnight Black और Lake Blue कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस डिवाइस को crossbeats.com से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. 

Crossbeats Orbit X के फीचर्स 

Crossbeats Orbit X में 1.35-इंच 3D-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 454x454 है. इस स्मार्टवॉच में ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले दिया गया है. इसमें split screen viewing दी गई है. 

इस डिवाइस में Bluetooth-कॉलिंग फंक्शनलिटी रोटेटिंग क्राउन डायल के साथ दी गई है. इस वेयरेबल में 15-स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें इंटैरेक्टिव वॉच फेस दिया गया है. इसमें वॉटर-रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग दी गई है. 

इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, SpO2 औप ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी दिया गया है. इस डिवाइस में 200mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 4 दिन तक चलती है. 

Advertisement

Crossbeats ने कुछ टाइम पहले Orbit और Orbit Sports को लॉन्च किया था. ये दोनों स्मार्टवॉच Bluetooth calling के साथ आती है. Orbit रेंज स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर का सपोर्ट दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement