Crypto.com के CEO Kris Marszalek ने माना है कि कई यूजर्स के अकाउंट्स हैक हुए हैं. उन्होंने बुधवार को ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि लगभग 400 कस्टमर्स के अकाउंट्स हैक हुए हैं.
बता दें कि Crypto.com के कई यूजर्स ने आरोप लगाया था कि उनके फंड्स चोरी हुए हैं. हालांकि, कंपनी के सीईओ ने हैकिंग कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं दी है. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज शुरू हो चुका है. इस हैकिंग से Crypto.com लगभग 13 से 14 घंटे तक प्रभावित रहा है.
बता दें कि Kris Marszalek का बयान हैकिंग के बारे में कंपनी की ओर से पहली आधिकारिक जानकारी है. क्रिप्टो डॉट कॉम ने ट्विटर पर कुछ यूजर्स की रिपोर्ट के बाद रविवार को विड्रॉल पर रोक लगा दी थी. कुछ यूजर्स ने अपने अकाउंट में संदिग्ध एक्टिविटी को लेकर रिपोर्ट की थी.
कंपनी ने सावधानी के तौर पर कंस्टमर्स से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन रिसेट करने के लिए कहा है. कंपनी ने यूजर्स को आश्वासन दिया है कि उनका फंड सुरक्षित है. अनुमान लगाया जा रह है कि यदि किसी यूजर के अकाउंट से संदिग्ध विड्रॉल हुआ है, तो Crypto.com उसके नुकसान की भरपाई करेगा.
सोमवार को ब्लॉकचेन सिक्योरिटी प्रोवाइडर PeckShield ने ट्वीट किया कि नुकसान लगभग 1.5 करोड़ डॉलर की कीमत के बराबर ETH (ethereum) का हो सकता है. PeckShield ने बताया कि Tornado Cash को भेजे आधे से ज्यादा फंड गायब हैं.
वहीं Tornado Cash का कहना है कि वह एथेरियम ब्लॉकचेन पर नॉन-कस्टोडियल एनोनिमस ट्रांजेक्शन प्रदान करते हैं यानी क्रिप्टो कहां भेजी गई है यह हाइड होता है. Marszalek ने बताया कि Crypto.com इस मामले की जांच कर रहा है और इसके बारे में अगले कुछ दिनों में कंपनी के ब्लॉग पर जानकारी दी जाएगी. बता दें कि Crypto.com दुनिया का चौथा सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है.