Cryptocurrency अभी इन्वेस्टर्स को काफी ज्यादा फायदा पहुंचा रहा है. डिजिटल टोकन मार्केट आज यानी 29 मार्च 2022 को भी लगातार पॉजिटिव है. Bitcoin की कीमत में लगातार सातवें दिन भी बढ़ोत्तरी देखी गई है.
Bitcoin अपने तीन महीने के हाई पर पहुंच चुका है. इस वजह से क्रिप्टो-निवेशकों में खुशी देखी जा सकती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार निगेटिव न्यूज में कमी आने और रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत की शुरुआत होने की वजह से भी मार्केट का मूड बदला है.
मीम क्वॉइन Dogecoin को छोड़ बाकी की क्रिप्टोकरेंसी की कीमत हाई पर ट्रेडिंग कर रही थी. क्रिप्टोकरेंसी Terra में 10 परसेंट का उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा Ethereum और Solana में भी 2 परसेंट का उछाल देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें:- रूस-यूक्रेन के युद्ध ने दिखाया Cryptocurrency क्यों है जरूरी, बैंकिंग साइट्स डाउन होने के बाद क्रिप्टो में मिल रहा डोनेशन
Dogecoin की कीमत में 4 परसेंट की गिरवाट देखने को मिली है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप ने 2.14 ट्रिलियन मार्क को टच कर लिया है. इसकी वजह पिछले 24 घंटे में 1 परसेंट से ज्यादा बढ़ोत्तरी है. टोटल क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिग वॉल्यूम 33 परसेंट बढ़कर 122.14 बिलियन डॉलर हो गई है.
CoinDCX के अनुसार Bitcoin की वैल्यू अभी 36,65,568 रुपये है. इसके बाद Ethereum की वैल्यू भी बढ़ोत्तरी के बाद 2,61,441 रुपये है. Shiba Inu की वैल्यू में भी कुछ समय में सुधार आया है. दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin है.
Bitcoin के बाद Ethereum का नंबर आता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत आने वाले टाइम में और भी ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि लोग अभी क्रिप्टो में इनवेस्ट करना पसंद कर रहे हैं.