Budget 2022 में Cryptocurrency को लीगल बना दिया है. लेकिन, Cryptocurrency से होने वाली कमाई पर आपको 30 परसेंट का टैक्स देना होगा. इसके अलावा आप जब डिजिटल एसेट्स ट्रांसफर करेंगे तब आपको 1 परसेंट TDS देना होगा.
यानी Cryptocurrency में इनवेस्ट करने वालों के लिए ये काफी बुरी खबर है. इस ऐलान के बाद लोग इस पर जमकर मीम शेयर करने लगे. ट्विटर पर 30 परसेंट टॉप ट्रेंडिंग सर्च में आ गया है. कई लोग ट्वीट कर रहे हैं घर बसने से पहले ही वो बर्बाद हो गए और लूट गए.
आपको यहां पर टॉप मीम बता रहे हैं जो क्रिप्टो-इन्वेस्टर्स शेयर कर रहे हैं. sahilfayaz01 ट्विटर हैंडल ने एक मीम शेयर किया है. इसमें वो बता रहे हैं क्रिप्टो में हाफ पोर्टफोलियो लूज करने और फिर 30 परसेंट टैक्स लगने के बाद उनकी क्या हालत हुई हैं.
ट्विटर हैंडल devratkmr ने एक मीम शेयर किया है. इसमें वो क्रिप्टो ऐप्स के भारत सरकार को रिएक्शन दिखा रहे हैं. जिसमें लिखा है दुकान जमा रहा था, आपलोग आकर बेरोजगार कर दिए.
क्रिप्टोकरेंसी पर 30 परसेंट टैक्स लगने को लेकर ट्विटर हैंडल @kartik_203 ने क्रिप्टो इन्वेस्टर्स की अभी की स्थिति को मीम के जरिए दिखाया गया है. जिसमें पॉपुलर मुझे चक्कर आने लगा है मीम को शेयर किया गया है.
इसको लेकर ट्विटर यूजर @imgarvmalik ने भी एक मीम शेयर किया है.