Cyber fraud के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं. नया केस दिल्ली से सामने आया है, जहां एक महिला के बैंक खाते से 23.5 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इसमें 8 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने एक 29 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने महिला को अच्छे रिटर्न का लालच दिया और उससे एक वेबसाइट पर इनवेस्टमेंट करने को कहा.
पुलिस ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से टोटल 17 SIM बरामद हुई हैं. इसके अलावा 11 डेबिट कार्ड, 4 पासबुक, 15 चेकबुक और दो स्टैम्प्स और एक फोन बरामद हुआ है.
पुलिस ने कहा कि वे ठगे गए रुपयों में कुछ रुपये (8.55 लाख रुपये) रिकवर कर चुके हैं, जो उसके बैंक अकाउंट में मिले हैं. बाकी रुपयों को वह दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर चुका है.
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud का नया तरीका, अब वॉयसमेल भेज रहे हैं हैकर्स, क्लिक करते ही फंस जाएंगे आप
दरअसल, 10 अप्रैल को 32 साल की महिला ने नॉर्थ ईस्ट साइबर पुलिस स्टेशन में आकर बताया कि उसके साथ 23.5 लाख रुपये की ठगी हुई. विक्टिम महिला ने पुलिस को बताया कि एक दिन सोशल मीडिया पर उसे एक वेबसाइट की जानकारी मिली. वेबसाइट पर महिला को बताया कि स्टॉक मार्केट से ट्रेडिंग करके मोटी कमाई की जा सकती है.
वेबसाइट पर दिए गए नंबर से महिला ने कॉन्टैक्ट किया. इसके बाद आरोपी ने महिला को बताया कि वह शेयर मार्केट में रुपये लगाकर हाई रिटर्न की कमाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud के हुए शिकार, तुरंत की शिकायत और बच गए 17 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला
इसके बाद महिला ने इनवेस्टमेंट की शुरुआत 1,000 रुपये से की, उसके बाद उसे टोटल 1,300 रुपये वापस मिले. यह उसकी पहली ट्रेडिंग इनवेस्टमेंट थी. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद महिला को बड़ी रकम इनवेस्ट करने को कहा, लेकिन महिला ने साइबर ठगों की कॉल का कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो बड़ा खुलासा हुआ.
DCP ने कहा, इसके लिए एक टीम बनाई और डिटेल में जांच की गई. इसके बाद पाया कि अमाउंट 11 अलग-अलग बैंक अकाउंट में डिपॉजिट किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रैक किया. इसके बाद दिल्ली के मौजपुर की लोकेशन मिली. इसके बाद पुलिस ने रेड डालकर आरोपी को गिरफ्तर किया.