scorecardresearch
 

'तुम्हारे भाई के बेटे को कर लिया है किडनैप, पैसे दो वर्ना...' स्कैम का नया तरीका, दिल्ली के बुजुर्ग हुए शिकार

साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां स्कैमर्स ने एक फेक किडनैपिंग का डर दिखाकर, दिल्ली के बुजुर्ग को शिकार बनाया है. बुजुर्ग को अनजान नंबर से WhatsApp Call आई, जिसमें बताया कि तुम्हारे भाई के बेटे को किडनैप कर लिया है. इसके बाद फिरौती की रकम मांगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
फेक किडनैपिंग स्कैम का शिकार हुए दिल्ली के बुजुर्ग
फेक किडनैपिंग स्कैम का शिकार हुए दिल्ली के बुजुर्ग

साइबर फ्रॉड के आपने बहुत से मामलों के बारे में सुना होगा, लेकिन आज आपको एक नए तरह के साइबर फ्रॉड के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लेटेस्ट साइबर फ्रॉड में साइबर ठगों ने बड़ी ही अनोखे तरीके से एक व्यक्ति को ठगने का काम किया है. इसके लिए साइबर ठगों ने फेक किडनैपिंग का प्लान बनाया. 

Advertisement

दरअसल, दिल्ली के यमुना विहार में रहने वाले 62 साल के एक व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. विक्टिम ने पुलिस कंप्लेंट में बताया कि उन्हें WhatsApp पर अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि उनके भाई के बेटे को किडनैप कर लिया. इसके बाद वह घबरा गए. 

मांगी फिरौती की रकम 

फेक किडनैपिंग के बदलें साइबर ठगों ने फिरौती मांगी और उस रकम को जल्दी ट्रांसफर करने को कहा. इस कॉल के दौरान बुजुर्ग को पीछे से एक इंसान के रोने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद वह घबरा गए. 

ये भी पढ़ेंः  एक फोन कॉल और महिला क्रिकेटर की मां को लगाया इतने लाख का चूना, ना करें ये 

फिरौती में मांगे 50 हजार रुपये 

इसके बाद आरोपियों ने विक्टिम को एक अलग नंबर दिया और उस पर 50 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा. रुपये ट्रांसफर ना करने पर उन्होंने धमकी दी और कहा इसका परिणाम बुरा होगा. आरोपियों ने विक्टिम को काफी धमकाया. 

Advertisement

साइबर फ्रॉड के बारे में कब चला पता?

उन्हें इस साइबर ठगी के बारे में तब पता चला, जब उन्होंने अपने भाई को फोन किया और उनके बेटे के बारे में पूंछा. उनके भाई ने बताया कि वह तो ठीक है और घर पर है. इसके बाद वह समझे कि वे साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए.

ये भी पढ़ेंः Gold निवेश से पैसे बरसाने के सपने ने लुटवा दिए शख्स के 28 लाख... साइबर ठगों के जाल में ऐसे फंसा

पुलिस कंप्लेंट में विक्टिम ने बताया कि वह डर गए और उसके बाद उन्होंने 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.

Live TV

Advertisement
Advertisement