Airtel और Jio दोनों ही कंपनियां अपने प्रीपेड ग्राहकों को अलग-अलग वैलिडिटी वाले प्लान्स मुहैया कराती हैं. कंपनी के ग्राहकों के पास मुख्य रूप से 28 दिन, 56 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स का ऑप्शन रहता है. आमतौर पर वो लोग जो हर महीने रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान अपनाते हैं. फिलहाल हम यहां जियो और एयरटेल के उन प्लान्स के बारे में आपको यहां बता रहे हैं जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
Micromax ने आक्रामक कीमतों वाले नए स्मार्टफोन्स के साथ भारत में वापसी की है. कंपनी ने In सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन भारत में उतारे हैं. इनमें से 1b की कीमत काफी अच्छी रखी गई है. इससे ग्राहकों को एंट्री लेवल में खरीदने के लिए एक और नया ऑप्शन मिल गया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत महज 6,999 रुपये रखी गई है. फिलहाल हमने यहां Micromax In 1b की तुलना Redmi 9 से की है. क्योंकि इनकी कीमतें भले ही अलग हैं लेकिन स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
चीनी कंपनी Ali Baba बैक्ड Paytm ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मिल कर कॉन्टैक्टलेस Paytm SBI क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. यहां क्लिक करके पढ़ें इस कार्ड के बारे में..
फेस्टिव सीजन में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं. या किसी दोस्त या रिश्तेदार को एक नया फोन गिफ्ट देना चाहते हैं और बजट जरा कम है. तो हम यहां आपको 10 हजार रुपये के अंदर मिलने वाले 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. अच्छी बात ये है कि भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में भी काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स मिलते हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
Vivo S7e 5G लॉन्च हो चुका है. लेकिन कंपनी ने इसकी क़ीमत का ऐलान नहीं किया है. इसे तीन कलर वेरिएंट और एक मेमोरी वेरिएंट क के साथ पेश किया गया है. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.
pple iPhone 12 और iPhone 12 Pro की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है. अगर आप iPhone यूजर हैं तो इसे सस्ते में ख़रीद सकते हैं. iPhone यूजर नहीं हैं तो भी iPhone 12 सीरीज़ पर डिस्काउंट पा सकते हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसकी बैटरी 6,000mAh की है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
Realme ने अपनी दूसरी स्मार्टवॉच Realme Watch S को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पहली वॉच इस साल की शुरुआत में लॉन्च की थी. Watch S कंपनी की पहली सर्कुलर डायल वाली वॉच है. इसे पाकिस्तान में लॉन्च किया गया है, फिलहाल दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.
चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर OnePlus ने भारत में अपना सबसे बड़ा एक्सपीरिएंस स्टोर खोला है. ये OnePlus का दुनिया में सबसे बड़ा एक्सपीरिएंस स्टोर है.
OnePlus का ये एक्सपीरिएंस स्टोर हैदराबाद में है और इसका नाम OnePlus Nizam Palace रखा गया है. ये 16 हज़ार स्कवॉयर फुट में फैसा हुआ है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
Nokia स्मार्टफ़ोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी Nokia के कुछ और पुराने और पॉपुलर फ़ोन को रीलॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक़ Nokia 6300 को फिर से लाया जा सकता है.
ग़ौरतलब है कि HMD Global ने Nokia 3310 और 8810 को री लॉन्च किए हैं और इसका रेस्पॉन्स अच्छा रहा है. इसी तरह Nokia 6300 भी एक वक़्त में काफ़ी पॉपुलर हैंडसेट रहा है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung का अगला फ़्लैगशिप सीरीज़ यानी Galaxy S21 अगले साल के शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra को जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है. इनकी बिक्री फ़रवरी से शुरू होगी. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..