scorecardresearch
 
Advertisement

Daily Tech Update LIVE: टेक्नोलॉजी और गैजेट्स की हर खबर रियल टाइम पढ़ें

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 अक्टूबर 2020, 8:40 PM IST

हमारे डेली टेक अपडेट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हर दिन की तरह आज भी हम आपको टेक और गैजेट्स की दुनिया की हर खबर आसान शब्दों में बताएंगे. खबरों के अलावा यहां आपको टेक टिप्स, स्मार्टफोन डील्स और रिव्यू पढ़ने को मिलेगा.

Tech Update Tech Update
8:40 PM (4 वर्ष पहले)

Amazon-Flipkart सेल: 32-इंच स्मार्ट TV मॉडल्स पर मिल रहीं इन 5 डील्स को ना करें मिस

Posted by :- Saket Baghel

अगर आप एक नया टीवी मॉडल खरीदना चाह रहे हैं या स्मार्ट टीवी में अपडेट होना चाह रहे हैं तो फेस्टिवल सीजन से बेहतर समय क्या हो सकता है. फिलहाल, फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल और ऐमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल दोनों ही चल रही हैं. अगर आप एक अच्छी कंपनी का 32-इंच स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो हम आपका काम आसान कर सकते हैं. हम यहां आपको कुछ ऐसे ही मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप सेल्स के दौरान खरीद सकते हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

7:53 PM (4 वर्ष पहले)

दुर्गा पूजा के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम ने लॉन्च किए कई नए फीचर्स, ऐसे करें यूज

Posted by :- Saket Baghel

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भारत में वर्चुअल दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन को ज्यादा से ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने के लिए ढेरों फीचर्स और कंटेंट प्रोग्रामिंग लॉन्च किए हैं. इनमें खास AR फिल्टर्स और स्टिकर्स शामिल हैं. ताकि #DurgaPujo2020, #ShubhoMahalaya, #FBDurgaPujo, #IGDurgaPujo जैसे स्पेसिफिक हैशटैग्स पर फन और इगेंजिंग स्टोरीज, रील्स, फेसबुक पोस्ट और प्रोग्रामिंग कंटेंट्स बनाए जा सकें. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

6:49 PM (4 वर्ष पहले)

44MP सेल्फी कैमरे वाले Vivo V20 की बिक्री भारत में शुरू, जानें कीमत-ऑफर्स

Posted by :- Saket Baghel

Vivo V20 को भारत में अब बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ये V सीरीज में कंपनी की ओर से नया स्मार्टफोन है. Vivo V20 को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. इस फोन की खास बात ये है कि इसमें 44MP सेल्फी कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

5:58 PM (4 वर्ष पहले)

Facebook पर घंटों बिताते हैं और इसे कंट्रोल करना है तो इसे जरूर पढ़ें

Posted by :- Munzir Ahmad

अगर आपने हाल ही में Social Dillema देखी है तो आपको इतना अंदाज़ा हो चुका होगा कि सोशल मीडिया ऐप्स किस तरह से आपको ऐडिक्टेड बना देते हैं.

‘Facebook इस तरह से काम करता है कि दर्द भी देंगे और दवा भी’. बहरहाल सोशल मीडिया ऐडिक्शन बिना Social Dillema देखे भी आप समझ ही सकते हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

Advertisement
3:22 PM (4 वर्ष पहले)

Nokia के दो सस्ते 4G फीचर फोन्स हुए भारत में लॉन्च, कीमत 2,949 रुपये से शुरू

Posted by :- Saket Baghel

HMD ग्लोबल ने भारत में दो नए 4G फीचर फोन्स लॉन्च किेए हैं. ये फोन्स Nokia 215 और Nokia 225 हैं. इनमें 4G VoLTE, FM रेडियो और इंटरनेट ब्राउजिंग का सपोर्ट दिया गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

2:36 PM (4 वर्ष पहले)

Samsung Galaxy S20 FE Review: जानिए कैसा है ये फ़ैन एडिशन फ़ोन

Posted by :- Munzir Ahmad

साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी Samsung ने हाल ही में भारत में Galaxy S20 FE लॉन्च किया है. यहाँ FE का मतलब Fan Edition. यहां क्लिक करके पढ़ें Galaxy S20 FE का फुल रिव्यू. 

2:06 PM (4 वर्ष पहले)

Oppo F17 Pro दिवाली एडिशन भारत में लॉन्च, एक्सक्लूसिव बॉक्स में मिलेगा फ्री पावर बैंक

Posted by :- Saket Baghel

Oppo F17 Pro Diwali एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. ये नया एडिशन Oppo F17 Pro मॉडल के साथ आएगा और बॉक्स में Oppo 10,000mAh पावर बैंक (18W) और एक दिवाली एक्सक्लूसिव बैक केस कवर भी होगा. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

2:05 PM (4 वर्ष पहले)

Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में iPhones की रिकॉर्ड बिक्री, ओपनिंग डे में हुआ कमाल

Posted by :- Saket Baghel

Amaozn पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जारी है. इस बीच कंपनी ने iPhones की बिक्री के बारे में एक जानकारी दी है. ई-कॉमर्स कंपनी ने बताया कि उसने फेस्टिवल सेल की ओपनिंग वाले दिन इतने iPhones बेचे कि जितने पिछले साल की पूरी सेल में भी नहीं बिके थे. आपको बता दें ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के पहले दिन डील्स का ऐक्सेस केवल प्राइम मेंबर्स को दिया गया था. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

2:04 PM (4 वर्ष पहले)

आज 1 रुपये में होगी Redmi के वायरलेस हेडफोन की बिक्री, नोट कर लें टाइम, यहां से खरीद पाएंगे

Posted by :- Saket Baghel

चीनी स्मार्टफोन दिग्गज शाओमी ने अपनी वेबसाइट पर दिवाली विद मी सेल का आयोजन किया है. 16 अक्टूबर से शुरू हुई ये सेल 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट्स देने के साथ ही रोज 1 रुपये वाली फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जाता है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से. 

Advertisement
2:04 PM (4 वर्ष पहले)

महंगा हुआ Reliance Jio का ये पॉपुलर प्लान, अब देने होंगे इतने पैसे

Posted by :- Saket Baghel

जियो ने अपने 222 रुपये कीमत वाले Disney+ Hotstar VIP पैक की कीमत में बढ़ोतरी की है. इसे कुछ महीने पहले पेश किया गया था. इस प्लान की कीमत अब बढ़कर 255 रुपये हो गई है. यानी यहां 33 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

1:55 PM (4 वर्ष पहले)

WhatsApp Web में आ रहा है ये नया फीचर, पढ़ें क्या होगा फायदा

Posted by :- Munzir Ahmad

इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp पिछले कुछ समय से अपने वेब सर्विस में काफ़ी बदलाव कर रहा है. इसी के तहत अब एक नया फ़ीचर लाने की तैयारी है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

1:54 PM (4 वर्ष पहले)

6,000mAh बैटरी, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा वाला Galaxy M21 हुआ सस्ता

Posted by :- Munzir Ahmad

Samsung Galaxy M21 की क़ीमत भारत में कम हो गई है. नई क़ीमत दोनों वेरिएंट्स के लिए लागू होगी. इस फ़ोन के दो वेरिएंट्स हैं - 4GB रैम 64GB स्टोरेज है, 6GB रैम 128GB स्टोरेज. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

Advertisement
Advertisement