Daiwa ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट टीवी रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Google TV OS के साथ नई सीरीज को लॉन्च किया है, जो 32-inch से 55-inch स्क्रीन साइज में आती है. इस सीरीज में LED और QLED डिस्प्ले दिया गया है, जो HD और 4K रेज्योलूशन के साथ आती है.
नई स्मार्ट टीवी सीरीज को आप 32-inch, 43-inch और 55-inch के साइज में खरीद सकते हैं. इन टीवी पर 10 हजार से ज्यादा टीवी ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. आप इन्हें Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
Daiwa के लेटेस्ट Smart TV की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होकर 34,990 रुपये तक जाती है. ब्रांड के 32-inch HD (32G1H) वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. वहीं Daiwa 32-inch QLED (32G1Q) वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Coocaa Frameless Smart TV Review: कम कीमत वाले प्रीमियम TV में कितना दम?
Daiwa 43-inch 4K (43G1U) वेरिएंट 21,499 रुपये और QLED (43G1Q)वेरिएंट 21,999 रुपये का है. जबकि Daiwa 55-inch 4K (55G1U) वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये और QLED (55G1Q) वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है.
ये सभी टीवी Flipkart पर उपलब्ध हैं. अगर आप Federal Bank, HSBC Bank, HDFC Bank, Bank of Baroda और Yes Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं, तो 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा आप टीवी को 12 महीनों की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं.
इस सीरीज के बेस मॉडल की बात की जाए तो वह 32-inch स्क्रीन साइज के साथ आता है. इसमें HD-Ready डिस्प्ले मिलता है. ये टीवी 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह पैनल HDR10 कंटेंट को भी सपोर्ट करता है. टीवी में Google TV OS, 1GB RAM और 8GB स्टोरेज दी गई है. इसमें बिल्ट-इन Chromecast और 20W के स्पीकर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Acer Smart TV भारत में हुए लॉन्च, 14,999 रुपये से शुरू है कीमत, मिलता है Android 14
43-inch और 55-inch के रेगुलर 4K वेरिएंट्स में LED पैनल दिया गया है. इनके डिजाइन और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स HD मॉडल जैसे ही हैं. ये भी Google TV OS के साथ आते हैं. इसमें 20W के दमदार स्पीकर मिलते हैं. Daiwa के QLED मॉडल की बात करें तो वो 43-inch और 55-inch के साइज में आता हैं.
इनमें 2GB RAM और 16GB की इंटरनल स्टोरेज है. गेमिंग के लिए टीवी में ALLM मोड भी दिया गया है, जो लेटेंसी को कम करके स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस देता है. इसके अलावा, स्मार्ट रिमोट में वॉइस कमांड्स के लिए Google Assistant का सपोर्ट भी मिलता है.