scorecardresearch
 

भारत में इस कंपनी की नई बजट Smart TV सीरीज लॉन्च, कीमत 11,990 रुपये से शुरू

Daiwa Smart TV की नई रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे किफायती दाम पर पेश किया गया है. Daiwa Smart TV की नई रेंज की कीमत 11,990 रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
X
Daiwa Smart Tv
Daiwa Smart Tv
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Daiwa की मेड इन इंडिया टीवी लॉन्च
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध

Daiwa की नई Smart TV रेंज भारत में लॉन्च हो गई है. इसकी कीमत 11,990 रुपये से शुरू होती है. इसमें 32-इंच की D32SM और 39-इंच D40HDR9L HD-ready Smart TV शामिल हैं. इसे Cloud TV वॉयस असिस्टेंट से पावर्ड किया जाता है. 

Advertisement

32-इंच Smart TV मॉडल की कीमत 11,990 रुपये और 12,490 रुपये सेट की गई है. 39-इंच smart TV की कीमत 17,990 रुपये और 18,490 रुपये रुपये रखी गई है. Smart TV में एक साल की वारंटी और एक साल की एडिशनल वारंटी पैनल पर दी जाती है. 

इन Smart TV को कंपनी की वेबसाइट www.daiwa.in से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इसे भारत में लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. 

Daiwa HD-ready smart TVs में स्मार्ट टीवी सपोर्ट सिनेमा मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये कलर को रेप्लीकेट करके सभी पिक्चर को इम्प्रूव किया जाता है. इसका रेज्योलूशन 1366x768 पिक्सल है. 

कंपनी ने कहा इसमें Quantum Luminit Technology का यूज किया गया है. ये 16.7 मिलियन कलर्स के साथ आती है. इन स्मार्ट टीवी में 1GB RAM और 8GB ROM के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें A-53 क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement

ये टीवी Android 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो HDMI और दो  USB पोर्ट्स Wi-Fi, Ethernet और Optical Output के साथ दिए गए हैं. कंज्यूमर एक्सटर्नल Bluetooth डोंगल सीधे कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इससे वो Bluetooth-एनेबल्ड डिवाइस जैसे साउंडबार को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं. 

32-इंच स्मार्ट TV में 20W स्टीरियो साउंड स्पीकर्स दिए गए हैं. 39-इंच स्मार्ट TV में सराउंड साउंड बॉक्स स्पीकर्स का यूज किया गया है. इसमें स्मार्ट रिमोट और डेडिकेटेड बटन्स वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए दिए गए हैं.


 

Advertisement
Advertisement