ऐसा लग रहा है कि गूगल मैप यूजर्स के लिए आखिरकार डार्क मोड ऐप में आ रहा है. ये फीचर प्लेटफॉर्म में पहले से था. लेकिन ये नेविगेशन के साथ तब ही ऑन होता था, जब बाहर डार्क होता था. हालांकि सिस्टम-वाइड मैप्स डार्क मोड मिसिंग था.
फिलहाल इस हफ्ते Gsmarena ने अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि कुछ यूजर्स ने एंड्रॉयड 11 में मैप्स में डार्क मोड फीचर को स्पॉट किया है. ये थीम उनके लिए उपलब्ध हैस जो ऐप का वर्जन 10.51.1 इस्तेमाल कर रहे हैं.
गूगल मैप्स का नाम उन आखिरी ऐप्स में शामिल है, जिनमें अभी तक डार्क मोड का सपोर्ट नहीं आया है. हालांकि, समझा जा सकता है कि मैप्स में लोकेशन्स, स्ट्रीट्स और कई चीजों के कलर को स्विच करना काफी मुश्किल काम है. इसी वजह से वॉट्सऐप ने भी डार्क मोड थीम ऑफर करने में थोड़ा समय लिया था.
उम्मीद है कि कंपनी चाह रही होगी कि जब डार्क मोड आए तो वो ऐप कंटेंट्स पर बेहतर लगे ना कि यूजर एक्सपीरियंस बेकार हो. वहीं, 9to5Google की कुछ हफ्ते पहले आई एक रिपोर्ट में ये कहा गया था कि कंपनी मैप्स के लिए डार्क मोड को पूरी तरह जारी करने के लिए टेस्टिंग कर रही है. हालांकि, ये यूजर्स को कब मिलना शुरू होगा इस बारे में कोई जानकारी साफ तौर पर नहीं है.