Deepseek आज के समय में ट्रेडिंग AI प्लेटफॉर्म है और इसकी चर्चा हर जगह है. इस पॉपलैरिटी के बीच स्टार्टअप ने एक और लॉन्चिंग कर दी है. इसका नाम Janus-Pro है और इसका मकसद AI Image जनरेट करना है.
चाइना स्टार्टअप के इमेज जनरेटर मॉडल का नाम Janus-Pro है. इसका मुकाबला अमेरिकी कंपनियों द्वारा तैयार किए DALL-E 3 और Stable Diffusion से होगा. यह Multimodal model है, जो टेक्स्ट प्रोम्प्ट की मदद से इमेज जनरेट कर सकेगा.
स्टार्टअप DeepSeek ने R1 मॉडल की लॉन्चिंग के बाद Janus-Pro को पेश कर दिया है. यह लॉन्चिंग ऐसे समय में की गई है जब चीनी स्टार्टअप Deepseek पूरी दुनिया में पॉपुलैरिटी गेन कर रहा है.
यह भी पढ़ें: DeepSeek पर कैसे बनाएं अकाउंट ? यहां जानें पूरा प्रोसेस
Janus-Pro को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह कम एडवांस्ड Nvidia चिपसेट पर भी आसानी से काम करते हैं, ऐसे में इसे बहुत से लोग इस्तेमाल कर पाएंगे. इस वजह से यह प्लेटफॉर्म तेजी से पॉपुलैरिटी हासिल कर सकता है.
बैक-टू-बैक लॉन्चिंग से संकेत मिलते हैं कि चीन AI की रेस में आगे निकल सकता है. दरअसल, पूरी दुनिया में AI को लेकर काम हो रहा है और इसमें सबसे ज्यादा सफलता अब तक अमेरिकी कंपनियों जैसे ChatGPT मेकर OpenAI, Gemini मेकर Google आदि को मिली है. अब इस रेस में चीनी स्टार्टअप भी कांटे की टक्कर दे रहे हैं.
चीनी कंपनियों पर वैसे भी डेटा और सिक्योरिटी लीक के आरोप लगते रहे हैं. इसका बड़ा उदाहरण TikTok है, जिसे अमेरिका में कुछ दिन की मोहलत दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे ChatGPT और DeepSeek AI, आ गया नया चीनी AI मॉडल kimi
Janus-Pro मौजूदा समय में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इस प्लेटफॉर्म को लेकर दावा किया है कि यह अपने सभी पुराने मॉडल की तुलना में एडवांस है. प्रॉब्लम सोल्विंग कैपिबिलिटीज की बात करें तो यह काफी आगे है.