scorecardresearch
 

आपके फोन में अभी भी तो नहीं मौजूद है ये ऐप? प्ले स्टोर से हटाया गया आप भी करें डिलीट

Google ने हाल ही में 8 खतरनाक ऐप्स को Google Play Store से बैन किया था. ये ऐप्स यूजर्स के साथ क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. ये प्रॉब्लम काफी बड़ा है. इस साल मई में हुए Google I/O इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा था तीन बिलियन से ज्यादा एक्टिव एंड्रॉयड डिवाइस है. 

Advertisement
X
Malware
Malware
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Google ने हाल ही में 8 खतरनाक ऐप्स को Google Play Store से बैन किया था
  • इसमें Ethereum (ETH) - Pool Mining Cloud ऐप भी शामिल था
  • ये ऐप उन 8 ऐप्स में एक था जो यूजर्स को रेवन्यू देने के नाम पर ऐड्स दिखाता था

Google ने हाल ही में 8 खतरनाक ऐप्स को Google Play Store से बैन किया था. ये ऐप्स यूजर्स के साथ क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. ये प्रॉब्लम काफी बड़ा है. इस साल मई में हुए Google I/O इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा था तीन बिलियन से ज्यादा एक्टिव एंड्रॉयड डिवाइस है. 

Advertisement

कंपनी ने बताया था कि गूगल प्ले स्टोर को मैनेज करने के कारण गूगल स्टोर पर आने वाले ऐप्स पर नजर रखता है. इसमें कुछ मैलेशियस ऐप भी होते हैं. कई खतरनाक ऐप्स जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. इसको लेकर दूसरे सिक्योरिटी फर्म्स ने रिपोर्ट भी किया है. 

सिक्योरिटी फर्म कंपनी Trend Micro ने क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के नाम पर यूजर्स को धोखा देने वाले ऐप्स के बारे में रिपोर्ट किया था. इसे बाद में गूगल ने अपने स्टोर से हटा दिया था. इसमें Ethereum (ETH) - Pool Mining Cloud ऐप भी शामिल था.

सिक्योरिटी फर्म के अनुसार Ethereum (ETH) - Pool Mining Cloud ऐप उन 8 ऐप्स में एक था जो यूजर्स को रेवन्यू देने के नाम पर ऐड्स दिखाता था. इसमें माइनिंग कैपेबिलिटी को बढ़ाने के लिए यूजर्स को इन-ऐप परचेज करने के लिए भी कहा जाता था. 

Advertisement

इसकी कीमत 14.99 डॉलर (लगभग 1,095 रुपये) से लेकर 189.99 डॉलर (13870 रुपये) तक होती थी. इससे यूजर को कोई फायदा नहीं होता था वो बस पैसे खर्च करते चले जाते थे. सिक्योरिटी फर्म ने यूजर्स को इस ऐप को अपने फोन से तुरंत हटा देने के लिए कहा है.  


 

Advertisement
Advertisement