1 अक्टूबर को 5G सर्विसेस लॉन्च हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस दिन से ही Jio और Airtel की भी 5G सर्विसेस मिलने लगेंगी. शुरुआत में कंपनियां दिल्ली और दूसरे मेट्रो शहरों में 5G सर्विस प्रदान करेंगे. दिल्ली में एक जगह ऐसी है, जो 5G रेडी हो चुकी है. जैसे ही टेलीकॉम कंपनियां 5G नेटवर्क रोलआउट करेंगी आप उस जगह पर 5G को एक्सपीरियंस कर सकेंगे.
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपको जल्द ही 5G सर्विसेस मिलने लगेंगी. जैसे ही टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड्स इसकी शुरुआत करेंगे. आप यहां पर 5G सर्विस को एक्सपीरियंस कर सकेंगे.
अधिकारियों की मानें तो ऐसे यात्री जिनके पास 5G इनेबल स्मार्टफोन और सिम कार्ड होगा, उन्हें बेहतर कनेक्टिविटी और सिग्नल मिलेगा. 5G सर्विस का एक्सपीरियंस डोमेस्टिक डिपॉर्चर, इंटरनेशल अराइवल बैगेज एरिया और मल्टी लेवल पार्किंग एरिया में मिलेगा.
पूरे टर्मिनल-3 को 5G इनेबल होने में थोड़ा वक्त लगेगा. इसे चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा. इसके अलावा आपको दिल्ली में कुछ और पॉइंट्स पर 5G की सर्विसेस सबसे पहले मिलेगी.
अगर आप GMR Aerocity जा रहे हैं, तो आपको GMR Square पर 5G नेटवर्क मिलेगा. 5G पर यूजर्स को 4G के मुकाबले ज्यादा तेज स्पीड मिलेगी.
1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5G सर्विस लॉन्च कर सकते हैं. इसके साथ ही जियो 5G और एयरटेल 5G की भी शुरुआत होगी. हालांकि, इन कंपनियों ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं 5G के प्लान्स को लेकर भी अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है.
जियो ने हाल में हुई अपनी AGM में कहा था कि 5G सर्विस की शुरुआत दिवाली तक हो जाएगी, जबकि पैन इंडिया एक्सपैंशन अगले साल के अंत तक होगा. वहीं Airtel ने भी 5G सर्विस रोलआउट करने वाला है. कंपनी के मौजूदा सिम कार्ड पर ही यूजर्स को 5G की सर्विस मिलेगी.