Dell ने भारत में अपने चार नए लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है. ये लैपटॉप XPS, Alienware और Inspiron सीरीज का हिस्सा है. ये लैपटॉप Intel के कोर अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आते हैं, जिसकी मदद से इन लैपटॉप को AI कैपिबिलिटीज मिलती है.साथ ही इनमें बेहतर परफोर्मेंस और ज्यादा बेहतर पावर मैनेजमेंट में देखने को मिलेगा.
Dell ने बताया कि Intel Core Ultra प्रोसेसर की मदद से सिर्फ परफोर्मेंस बेहतर करने में मदद नहीं मिलेगी, बल्कि इससे पावर मैनेजमेंट और ज्यादा बेहतर होगा. Dell ने बताया कि ये न्यू लॉन्च लैपटॉप का मकसद प्रोफेशनल, क्रिएटर्स, गेमर्स और स्टूडेंट का फायदा पहुंचाना है. आइए इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Inspiron 14 Plus की कीमत 1,05,999 रुपये है, जबकि Alienware m16 R2 की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये है. वहीं, Dell XPS 16 की शुरुआती कीमत 2,99,990 रुपये है, जबकि XPS 14 की शुरुआती कीमत 1,99,990 रुपये है. Dell Alienware m16 R2 की भारतीय बाजार में सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी. वहीं. XPS 14 and XPS 16 की सेल 25 अप्रैल से शुरू होगी.
Dell Alienware m16 R2 डार्क मैटेलिक मून एनॉडाइज्ड एल्यूमिनियम फिनिश के साथ आता है. इसमें 16inch का डिस्प्ले दिया है, जो QHD+ 2560 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 240Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है, जो 300Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें 100 पर्सेंट sRGB का इस्तेमाल किया है.
Dell Alienware m16 R2 में Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर दिया है, जो Nvidia GeForce RTX 4070 GPU के साथ आता है. इसमें 64GB Ram, 8TB PCIe स्टोरेज का इस्तेमाल किया है. यह विंडोज 11 पर काम करता है. इसमें Six-Cell 90Whr battery बैटरी के साथ 280W का स्टैंडर्ड चार्जर दिया है.
Dell Inspiron 14 Plus में 14-inch 2.2K डिस्प्ले दिया है, जो 2240 x 1400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 300 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह लैपटॉप Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 16GB RAM और 1TB की SSD स्टोरेज मिलती है. यह लैपटॉप Windows 11 पर काम करता है. इसमें four-cell 64Whr battery के साथ 100W USB-C चार्जर दिया है.
यह भी पढ़ें: दिल की बीमारी बता देगा स्मार्टफोन, CardioSignal ने बताया कैसे मिलेगी रिपोर्ट
Dell XPS 14 में 14.5-inch 3.2K OLED डिस्प्ले दिया है, जो 3200 x 2000 रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 400 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर और Intel Arc GPU दिया गया है. यह लैपटॉप 32GB of LPDDR5x RAM और 1TB of PCle4 SSD स्टोरेज मिलती है. इसमें 69.5Whr battery मिलती है.
यह भी पढ़ें: UP में स्मार्टफोन बना काल, मोबाइल में हुआ ब्लास्ट और 4 बच्चों की हुई मौत, कैसे रहें सेफ?
Dell XPS 16 में 16.3-inch 4K+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3200 x 2000 pixels रेजोल्युशन मिलता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 400 nits की है और इसमें Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है. इस लैपटॉप में Intel Core Ultra 7 processor के साथ Nvidia GeForce RTX 4060 GPU दिया है. इसमें 32GB की LPDDR5x रैम दी गई है और 1TB की PCle4 SSD स्टोरेज दी है. इसमें 99.5Whr battery है.