scorecardresearch
 

स्मार्टफोन के बाद अब इस डिवाइस को मिलेगी सेफ्टी की गारंटी, देसी BharOS ने शुरू किया काम

IIT मद्रास की फर्म JandK ऑपरेशन्स पहले ही नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS का ऐलान कर चुकी है. अब यह फर्म वाईफाई राउटर को भी सिक्योर करने जा रही है, जिसकी जानकारी फर्म JandK ऑपरेशन्स के फाउंडर ने जानकारी दी है. BharOS का फोकस प्राइवेसी है और इस प्रोजेक्ट पर पहले ही काम शुरू हो चुका है. आइए इस ऑपरेटिंग सिस्टम और नए अपडेट को लेकर डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
BharOS का फोकस सिक्योरिटी और प्राइवेसी है.
BharOS का फोकस सिक्योरिटी और प्राइवेसी है.

BharOS एक देसी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसे सेफ्टी और प्राइवेसी को देखते हुए तैयार किया जा रहा है. इसका दूसरा मकसद विदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भरता को कम करना भी है. अब यह डिवाइस Wifi Router को भी सपोर्ट करेगा और उसके जरिए लीक होने वाले डेटा वाली समस्या को खत्म करेगा.  

Advertisement

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BharOS  का डेवलपमेंट JandK Operations के फाउंडर कार्तिक अय्यर कर रहे हैं. कार्तिक अय्यर ने कहा कि अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग वेरिएंट को तैयार करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

Wifi Router के लिए आ रहा है BharOS

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि वे एक ऐसे वेरिएंट पर काम कर रहे हैं, जो सिक्योरिटी और प्राइवेसी के मद्देनजर काफी जरूरी है. इस डिवाइस क नाम Router है, जो इंटरनेट के माध्यम से कई डिवाइस से कनेक्ट होता है. इसमें BharOS के प्रिंसिपल का यूज़ किया जाएगा और उसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. 

ये भी पढ़ेंः IIT मद्रास ने लॉन्च किया BharOS, नहीं चलेगी कंपनियों की मनमानी, यूजर्स को मिलेगी फुल प्राइवेसी 

Router से बहुत से फोन कनेक्ट होते हैं? 

अय्यर ने बताया कि जब भी एक डिवाइस इंफेक्टेड होता है, तो ये जानने बड़ा ही मुश्किल है वह इनफेक्टेड है और मोबाइल में मौजूद डेटा लीक होता है. यह काफी खतरनाक हो सकता है क्योंकि एक घरेलू राउटर से कई डिवाइस कनेक्ट होते हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम फोन को सिक्योर रखने काम कर चुके हैं और अब हम आगे काम कर रहे हैं. देख रहे हैं कि अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप और कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को सेफ कैसे रख सकते हैं. यही वजह है कि हमने राउटर्स पर ध्यान देना शुरू किया क्योंकि यह एक क्रिटिकल पॉइंट है. इसके बाद अय्यर ने मोबाइल ओएस के प्रोटेक्शन मैकेनिज्म को राउटर में इस्तेमाल करने का प्लान बनाया. 

ये भी पढ़ेंः Google ला रहा गज़ब का फीचर, हाइड कर सकेंगे अपने सीक्रेट फोटो, वीडियो और मैसेज 

तैयार हो रहा है BharOS 5G

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर ने बताया कि BharOS में 5G सपोर्ट को लेकर काम कर रहे हैं. दरअसल, भारत के लगभग हर एक शहर में 5G सर्विस की शुरुआत हो चुकी है, जिसका फायदा करोड़ों यूजर्स उठा रहे हैं. 

देसी ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या है खास? 

BharOS में यूजर्स को प्राइवेट ऐप्स स्टोर्स का एक्सेस मिलेगा. इसका मतलब है कि यूजर्स अपनी मर्जी के ऐप्स को किसी भी प्राइवेट स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे. JandK ऑपरेशन्स ने इस ऑपरेटिंग सिस्मट के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. ये ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड-ओपन सोर्स प्रोजेक्ट पर बेस्ड है. दूसरे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह ही BharOS को OTA अपडेट मिलेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement